ज़िला अस्पताल लखीमपुर वसूली काण्ड मेडिकल कराने के लिए मरीजो से इमरजेंसी ओपीडी में होती है अवैध वसूली
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
ज़िला अस्पताल लखीमपुर वसूली काण्ड मेडिकल कराने के लिए मरीजो से इमरजेंसी ओपीडी में होती है अवैध वसूली
_”जिला अस्पताल की इमरजेंसी का मामला सोशल मीडिया पर पैसे लेने से गिनने तक का वीडियो क्लिप वायरल”__
Bi 24 news अमरेन्द्र सिंह लखीमपुर-खीरी
जिला अस्पताल लखीमपुर की इमरजेंसी में मरीजों से बड़े पैमाने पर अवैध वसूली हो रही है।मेडिकल कराने आए जख्मी लोगों से एक हजार रुपये तक वसूले जा रहे हैं। शनिवार को जख्मी युवक से रुपये लेने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बताते हैं कि इमरजेंसी ओपीडी में ड्यूटी करने वालों ने इसके लिए प्राइवेट तौर पर लड़के लगा रखे हैं।वायरल वीडियो में इमरजेंसी में मौजूद युवक पीड़ित से एक हजार रुपये लेकर गिनते दिख रहा है।
सीएमएस खीरी ने ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ से स्पष्टीकरण तलब किया है।शुक्रवार रात करीब नौ बजे गढ़ी रोड निवासी प्रशांत श्रीवास्तव पर कुछ युवकों ने हमला बोल दिया था।इससे उसे काफी चोटें आईं।बताते हैं कि रात करीब दस बजे वह अपना मेडिकल कराने जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचा।पीड़ित ने बताया कि पहले तो ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ ने मेडिकल करने से मना किया।प्रशांत ने बताया कि इस दौरान इमरजेंसी में ही मौजूद एक युवक ने एक हजार रुपये देने पर मेडिकल करा देने की बात भी कही।इस पर साथ के लोगों ने एक हजार रुपये दे दिए,जिसके बाद मेडिकल कराया गया।इस बीच पीड़ित के साथ आए युवकों में से जागरूक व्यक्ति ने पैसे देने से लेकर गिनने तक का वीडियो क्लिप बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।इससे अस्पताल प्रशासन में खलबली मची हुई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |