उधमसिहं नगर काशीपुर पुलिस की नशेड़ियों पर बड़ी कार्यवाही,08 नशेड़ियों को नशे के सामान के साथ किया गिरफ्तार – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

उधमसिहं नगर काशीपुर पुलिस की नशेड़ियों पर बड़ी कार्यवाही,08 नशेड़ियों को नशे के सामान के साथ किया गिरफ्तार

1 min read
😊 Please Share This News 😊

उधमसिहं नगर काशीपुर पुलिस की नशेड़ियों पर बड़ी कार्यवाही,08 नशेड़ियों को नशे के सामान के साथ किया गिरफ्तार

काशीपुर पुलिस की नशेड़ियों पर बड़ी कार्यवाही,08 नशेड़ियों को नशे के सामान के साथ किया गिरफ्तार। पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिहं नगर महोदय के द्वारा जिला स्तर पर बढ़ते नशे की रोकथाम इससे जुड़े लोगों की धड़पकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983उधमसिहं नगर 🙁 विपिन कुमार सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 11 फरवरी 2022- शुक्रवार

काशीपुर पुलिस की नशेड़ियों पर बड़ी कार्यवाही,08 नशेड़ियों को नशे के सामान के साथ किया गिरफ्तार। पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिहं नगर महोदय के द्वारा जिला स्तर पर बढ़ते नशे की रोकथाम इससे जुड़े लोगों की धड़पकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में काशीपुर पुलिस टीम द्वारा आचार संहिता के मददेनजर दिनाक 10.02.2022 को चौकी प्रभारी कटोराताल उ0नि0 श्री नवीन बुधानी द्वारा मय पुलिस टीम के द्वारा मोर्चरी काशीपुर से आगे खडहर के पास चरस बेच रहें एव पी रहे अभियुक्त गण 1- नूर मौहम्मद पुत्र अमीरदुल्ला निवासी विजयनगर नईबस्ती कटोराताल थाना काशीपुर 2- कसिस खेड़ा पुत्र निरंजन सरकार निवासी पटेलनगर थाना काशीपुर 3-विशाल यादव पुत्र ज्ञान चन्द्र निवासी महेशपुरा थाना काशीपुर 4- अंकित पाल पुत्र चन्द्रपाल निवासी वैशाली कालौनी थाना आईटीआई 5- हरशेन्दु शेखर पुत्र सुधाकर शर्मा निवासी आवास विकास थाना काशीपुर 6- नितिन पुष्पक पुत्र राजपाल पुष्पक निवासी कानूनगोयान थाना काशीपुर 7- नवीन कुमार पुत्र गणेश सैनी निवासी मौ० रजवाड़ा थाना काशीपुर 8-अदनान हुसैन पुत्र मौ० सददीक निवासी हजरतनगर कालीबस्ती बांसफौड़ान थाना काशीपुर को मय 124.36 ग्राम चरस व चरस पीने के उपकरणों व दो मोटर साईकिल स्पलेण्डर के साथ गिरफतार किया गया हैं। उक्त स्थान पर नशेड़ियों द्वारा नशा करने तथा लोगों के साथ अभद्रता करने की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी c उ0नि0 श्री नवीन बुधानी चौकी प्रभारी कटोराताल की फर्द्ध बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर एफआईआर नम्बर 94 / 2022 धारा 8/20/27 / 29 एनडीपीएस एक्ट की अभियोग पंजीकृत किया गया ।बरामदा माल का विवरण 1-124.36 ग्राम अवैध चरस समस्त अभियुक्त गणों से 2- चरस पीने के उपकरण ( सिगरेट के पैकेट व बीड़ी के बंडल लाईटर आदि )3- दो अदद मोटर साईकिल पुलिस टीम का नाम 1- श्री मनोज रतूडी प्रभारी निरीक्षक 2-व0उ0नि0 श्री प्रदीप मिश्रा 3- उ0नि0 श्री नवीन बुधानी 4- उ0नि0 श्री धीरेन्द्र परिहार 5-का० प्रेम कनवाल 6–का० अमरजीत 7-का० सुरेन्द्र सिंह 8-म०का० सीता ।

बहुजन इंडिया24न्यूज विपिन कुमार सिंह वसीम हुसैन की रिपोर्ट

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!