अयोध्या भाजपा नेता अज्जू तिवारी व बृजेश कुमार उर्फ सोनू गुरुजी ने किया समापन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
अयोध्या भाजपा नेता अज्जू तिवारी व बृजेश कुमार उर्फ सोनू गुरुजी ने किया समापन
पाली पूरब को हराकर चौरे चन्दौली ने जीता फाईनल मैच भाजपा नेता अज्जू तिवारी व बृजेश कुमार उर्फ सोनू गुरुजी ने किया समापन अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र के जय मां धमसा क्रिकेट क्लब धरमनपुर निधियावां के तत्वावधान में आयोजित की गई,प्राईज मनी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच चौरे चंदौली व पाली पूरब के बीच खेला गया, दोनों टीमों का मुलाबले रोमांचक रहा , जिसमें चौरे चंदौली ने पाली पूरब को हराया।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती मो ० 9161507983)अयोध्या :(फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 12 फरवरी 2022- शनिवार
पाली पूरब को हराकर चौरे चन्दौली ने जीता फाईनल मैच भाजपा नेता अज्जू तिवारी व बृजेश कुमार उर्फ सोनू गुरुजी ने किया समापन अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र के जय मां धमसा क्रिकेट क्लब धरमनपुर निधियावां के तत्वावधान में आयोजित की गई,प्राईज मनी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच चौरे चंदौली व पाली पूरब के बीच खेला गया, दोनों टीमों का मुलाबले रोमांचक रहा , जिसमें चौरे चंदौली ने पाली पूरब को हराया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब अपने टीम के नाम हासिल किया, वहीं अनिल सिंह व मोनू मैन ऑफ द मैच का खिताब पर कब्जा कर लिया, फाईनल मैच का समापन भाजपा नेता बृजेश कुमार सोनू गुरुजी व अज्जू तिवारी ने किया, श्री तिवारी ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए उनके उत्साहवर्धन में कहा कि खेल जीवन का अमूल्य निधि है, आयोजक आनन्द पाठक ने सभी खिलाड़ियों, दर्शकों व आगन्तुकों का सफल प्रतियोगिता समपन्न का आभार प्रकट किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |