बसपा ने जिला व विधानसभा कमेटी में किया बड़ा फेरबदल
😊 Please Share This News 😊
|
बसपा ने जिला व विधानसभा कमेटी में किया बड़ा फेरबदल
जिला संवाददाता मुकेश गौतम सिद्धार्थनगर
एक बार फिर पुनः जिलाध्यक्ष बने दिनेश चन्द्र गौतम पुनः जिला उपाध्यक्ष बने शमीम अहमद किसको कहां की मिली जिम्मेदारियां जिला संवाददाता मुकेश गौतम सिद्धार्थनगर।। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्य मंत्री कु.मायावती के निर्देश पर सिद्धार्थनगर जिले की जिला व विधान सभा कमेटी मे बड़ा फेर बदल किया गया आपको बता दे कि मुख्य सेक्टर प्रभारी बस्ती, गोरखपुर, बनारस, फैजाबाद मंडल व पूर्व सांसद घनश्याम चन्द खरवार व मुख्य सेक्टर प्रभारी बस्ती मंडल सुधीर कुमार भारती ,रामसूरत चौधरी के उपस्थित मे आज बसपा जिला कार्यालय पर बैठक कर जिला कमेटी मे जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र गौतम ,जिला उपाध्यक्ष मनीराम राजभर ,जिला महासचिव शमीम अहमद, जिला संगठन सचिव घनश्याम शर्मा, को पुनः जिम्मेदारी मिली वही जिला कोषाध्यक्ष पर अनिल कुमार सिंह को पहली बार जिला कोषाध्यक्ष नियोक्त किया गया है जिला बी. वी. एफ. संयोजक रतन सागर को नियोक्त किया गया इसी क्रम मे शोहरतगढ विधानसभा अध्यक्ष रहे सुधीराम गौतम को जिला सचिव बनाया गया उनके स्थान पर रामधनी गौतम को विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई कपिलवसतू विधानसभा के अध्यक्ष पर मोलहू यादव को नियोक्त किया गया बाँसी विधानसभा अध्यक्ष पद पर जयक्षी प्रसाद को नियोक्त किया गया वही डूमरियागंज अध्यक्ष पद पर विरेंद्र कुमार, ईटवा विधानसभा अध्यक्ष अंगद राज गौतम को बनाया गयाजिला कमेटी में कुल 12 जिला सचिव बनाया गया।वही बसपा जिलाध्यक्ष दिनेश चन्द्र गौतम व जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद ने मीडिया से मुखातिब होकर बसपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। वहीं उन्होंने कहा है कि जिस तरह पहले मैं पार्टी की सेवा करता रहा उसी तरह मैं हमेशा बसपा पार्टी की सेवा तन मन धन से साथ करता रहूंगा।सजाउददीन अन्नू, सुधीराम गौतम , श्यामा चरन गौतम, अमजद अली प्रधान ,राजकुमार आर्य , दीप चंद वरुण, बीर चन्द पासवान, राजेंद्र कमल , मिसरी लाल गौतम , रामनरेश गौतम, ज्वाला प्रसाद राजभर , पिंगल प्रसाद को जिला सचिव नियोक्त किया गया सभी नियोक्त पदाधिकारीयो को मुख्य सेक्टर प्रभारी पी. आर. आजाद, पूर्व प्रत्याशी डूमरियागंज सैययदा खातून, पूर्व प्रत्याशी ईटवा हाजी अरसद खुर्शीद, अशोक चौधरी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वार्ड नंबर 16 के, राममिलन भारती, शुभकरन चौधरी, घनश्याम गौतम, भरतलाल निषाद, रामनयन आनन्द, इनदरजीत गौतम, बजरंगी प्रसाद, बालकृष्ण ओझा, विजयपाल, रामकिशोर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, सहित तमाम लोगों ने बधाई दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |