कासगंज सपा प्रत्याशी श्री सत्यभान सिंह शाक्य ने ग्रामीण क्षेत्रों का तथा कस्बा अमांपुर का भृमण करके व जनता से जनसंपर्क कर वोट मांगेगे – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

कासगंज सपा प्रत्याशी श्री सत्यभान सिंह शाक्य ने ग्रामीण क्षेत्रों का तथा कस्बा अमांपुर का भृमण करके व जनता से जनसंपर्क कर वोट मांगेगे

1 min read
😊 Please Share This News 😊

कासगंज सपा प्रत्याशी श्री सत्यभान सिंह शाक्य ने ग्रामीण क्षेत्रों का तथा कस्बा अमांपुर का भृमण करके व जनता से जनसंपर्क कर वोट मांगेगे

सपा प्रत्याशी श्री सत्यभान सिंह शाक्य ने 15 फरवरी को अमांपुर क्षेत्र के गांव मुनीर नगर, डोर्रा, संतरी नगला, नगला वांस , देवरी, कमालपुर, करसाना, महदवा, बजीरपुर, नगला गुलरिया , फफौता, अभयपुरा , मझोला, पिथनपुर, ग्रामीण क्षेत्रों का तथा कस्बा अमांपुर का भृमण करके व जनता से जनसंपर्क कर वोट मांगेगे । इस भृमण कार्यक्रम के दौरान सपा प्रत्याशी श्री सत्यभान सिंह शाक्य के साथ – सपा के वरिष्ठ जिलासचिव लक्ष्मनसिंह यादव, चेयरमैन चांद अली, अकील अहमद प्रधान, गौरव मिश्रा, बदरुल खान प्रधान, पूर्व प्रधान तोसीफ खान, पुनीत यादव पत्रकार, पुरुषोत्तम शाक्य बाबूजी, राजकुमार यादव, कालीचरन यादव, अलीबहादुर खान, कै वी पी सिंह यादव, इतवारी लाल यादव, चैतन्य शाक्य, आकाश यादव, जुगेंद्र सिंह यादव, धीरेन्द्र यादव, मुनेश यादव, आशीष यादव, अखंड प्रताप, ओमपाल सिंह बघेल, धर्मेन्द्र यादव, राजीव कुमार, उमरु प्रधान आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने भृमण कर वोट मांग कर जनता को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983)कासगंज 🙁 रवीश कुमार गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 16 फरवरी 2022- बुधवार 

सपा प्रत्याशी श्री सत्यभान सिंह शाक्य ने 15 फरवरी को अमांपुर क्षेत्र के गांव मुनीर नगर, डोर्रा, संतरी नगला, नगला वांस , देवरी, कमालपुर, करसाना, महदवा, बजीरपुर, नगला गुलरिया , फफौता, अभयपुरा , मझोला, पिथनपुर, ग्रामीण क्षेत्रों का तथा कस्बा अमांपुर का भृमण करके व जनता से जनसंपर्क कर वोट मांगेगे । इस भृमण कार्यक्रम के दौरान सपा प्रत्याशी श्री सत्यभान सिंह शाक्य के साथ – सपा के वरिष्ठ जिलासचिव लक्ष्मनसिंह यादव, चेयरमैन चांद अली, अकील अहमद प्रधान, गौरव मिश्रा, बदरुल खान प्रधान, पूर्व प्रधान तोसीफ खान, पुनीत यादव पत्रकार, पुरुषोत्तम शाक्य बाबूजी, राजकुमार यादव, कालीचरन यादव, अलीबहादुर खान, कै वी पी सिंह यादव, इतवारी लाल यादव, चैतन्य शाक्य, आकाश यादव, जुगेंद्र सिंह यादव, धीरेन्द्र यादव, मुनेश यादव, आशीष यादव, अखंड प्रताप, ओमपाल सिंह बघेल, धर्मेन्द्र यादव, राजीव कुमार, उमरु प्रधान आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने भृमण कर वोट मांग कर जनता को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!