पेट्रोल व माचिस लेकर आत्मदाह करने पहुंची किशनी थाने में युवती
😊 Please Share This News 😊
|
पेट्रोल व माचिस लेकर आत्मदाह करने पहुंची किशनी थाने में युवती
सुजाउददीन जिला क्राइम रिपोर्टर की खास रिपोर्ट मैनपुरी
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद थाना किशनी क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया था कि उसकी बड़ी बहन जनपद कन्नौज के थाना सौरिख गांव बोहिया मैं ब्याई है उसके बहनोई के ताऊ के लड़के अनोज पुत्र कप्तान सिंह पाल जो की सेना में नौकरी कर रहा है
उसने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और अपने पास बुला लिया आरोप है कि 4 सितंबर 2020 को अनुज उसे अपनी मौसेरी बहन निर्मला पत्नी धीरज निवासी गांव बिहार थाना कुर्रा ले गया और प्यार का वास्ता तथा शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए 5 सितंबर 2020 को युवती कोर्ट मैरिज के बहाने अपनी बाइक से लेकर चला गया और सहज कॉलेज के पास छोड़कर भाग गया अब वह शादी के लिए मना कर रहा है बताते चलें की युक्ति पहले भी कई बार थाने आई और रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की पर पुलिस का कहना था की घटना दूसरे थाना क्षेत्र की है युवती ने 1 सप्ताह पूर्व थाने में एलान किया था कि उसकी रिपोर्ट दर्ज ना कि तो थाने में ही आत्मदाह कर लेगी सोमवार को युक्ति अपनी मां के साथ थाने आई और स्पेक्टर अजीत सिंह पर रिपोर्ट दर्ज कराने का दबाव डालने लगी स्पेक्टर अजीत सिंह चतुराई का परिचय देते हुए युवती का बेड अपने कब्जे में लेकर चेक किया तो उसमें आधी बोतल पेट्रोल और दो माचिस मीनिंग उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवती और उसकी मां को जीप में बिठाकर उच्च अधिकारियों से मिलने का निर्णय लिया बाद में एसपी के आदेश पर उक्त आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया उनका कहना है कि केस को थाना कुर्रा स्थानांतरण कर दिया जाएगा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |