अंधविश्वास पर प्रहार – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अंधविश्वास पर प्रहार

1 min read
😊 Please Share This News 😊

हजार साल पहले महमूद गजनवी ने दो बातें सिद्ध की –

अंधविश्वास पर प्रहार

1.पहली बात यह कि इस देश के मंदिरों में भगवान नहीं, बेईमान बैठे हैं !और दूसरी
2.इस देश के बड़े-बड़े दुर्गों में राजा नहीं, कायर रहते हैं! पर आज भी हम इन बेईमानों में चमत्कार ढूंढ रहे हैं, ये हमारी आस्था नहीं, हमारा अज्ञान है! 1025 में महमूद गजनवी ने देव सोमनाथ मंदिर  को लूटा,तब इस देश में यही सब हो रहा था, जो 2019 हो रहा है!एक हजार साल बीत गये, पर हम नहीं सुधरे! आज भी यज्ञ और हवन हो रहे हैं, मन्त्र जाप हो रहे हैं, तंत्र-साधना चल रही है !

बताते हैं कि “महमूद” जब गजनी से चला तो गुप्तचरों ने गुजरात के राजा को बताया कि महमूद “देव सोमनाथ मंदिर  ” को लूटने आ रहा है,तो गुजरात के राजा ने अपने राजपुरोहित और सोमनाथ के पुजारियों से सलाह की कि देव सोमनाथ मंदिर  को कैसे बचाया जाय ? तो पंडितों ने कहा – पूरे राज्य से घी, दूध और धन इकट्ठा करो, हम यज्ञ, हवन और मृत्युंजय जाप करेंगे!गजनवी यहाँ तक नहीं पहुंचेगा और रास्ते में ही अँधा हो जायेगा!पूरे राज्य में ऐसा किया गया।

पर गजनवी अंधा नहीं हुआ और निकट आ गया! गुजरात की सरहदों में आ गया तो गुजरात का कायर राजा लड़ने की बजाय रात में गुजरात छोड़कर भाग गया,और जब गजनवी देवसोमनाथ पहुंचा तो चंद पण्डे, पुजारियों को देखकर हैरान हो गया कि गजनी से सोमनाथ तक मेरे से कोई लड़ने तक नहीं आया और मैं बिना किसी अवरोध के मन्दिर तक पहुँच गया।पुजारियों को देखकर उसने पूछा कि ये क्या कर रहे हैं तो लोगों ने बताया कि ये हवन, यज्ञ और मारण मन्त्र चल रहे हैं, ये आपको अन्धा करने की विधियाँ चल रही हैं, वही विधियाँ आज भी चल रही हैं, वो हवन, यज्ञ आज भी उसी रूप में जारी हैं।

सोमनाथ मन्दिर में अथाह धन देखकर गजनवी अचम्भित हो गया कि इतना धन कैसे इकट्ठा हुआ तो लोगों ने बताया कि मूर्ति का चमत्कार है जो हवा में लटकी है। इस चमत्कार को जानने के लिये गजनवी ने मन्दिर का गुम्बद तुड़वाया तो चारों तरफ चुम्बक निकला और चमत्कारी मूर्ति जमीन पर आ गिरी। बस यही एक चमत्कार है, जो हजार साल पहले से इस देश में काम कर रहा है बाकी बेईमानी के अलावा इस देश में दूसरा कोई भौतिक चमत्कार नहीं है। ।।जय विज्ञान।।


संवाददाता। सिरसा :सुरेश जोरासिया – (दिनांक 16 फरवरी 2022-दिन- बुधवार)

श्री गुरु रविदास महाराज जी का 645वां गुरुपूर्व बहुत ही श्रद्धा के साथ मनाया गया,और गुरु का लंगर भी लगाया गया जसवंत सिंह चाँद राम,अजय लखन वेदप्रकाश,अश्वनि ब्लाक सीमित मैबर अमर पंच जसवंत राय

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983)

वेदप्रकाश,निरंजन विरेंद्र जोशी परमजीत पेंटर जोतराम राजेंद्र, सतपाल, जिंदर, लक्खन कृष्ण कुमार लाल चंद संतोख सुखा अजय अमर पंच गुरतेज सोढी जसवंत राय, काला, बलवीर सतीश नरेश तेजपाल धर्मी अशोक कुमार,कुलदीप, बंटी पेंटर सुशील दीपू पत्रकार सुरेश जोरासिया गणमान्य व्यक्ति शामिल सिंह।


गाजीपुर में भूतपूर्व सैनिक के बेटे पंकज कुमार की निर्मम हत्या

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!