अमांपुर के स्कूलों में महीनों बाद लौटी रौनक, पहले दिन कम संख्या में पहुंचे विद्यार्थी।
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता। कासगंज :रवीश कुमार गौतम – (दिनांक 16 फरवरी 2022-दिन- बुधवार):
विद्यालय खुले तो लौटी रौनक, स्कूल को घंटी बजी लगी कक्षाएं, छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह आनलाइन में नही होती स्कूल जैसी पढ़ाई, छात्र-छात्राएं अमांपुर बैकुंठी देवी राष्ट्रीय शिशु सदन में पहले दिन पढ़ाई करते छात्र-छात्राएं।
अमांपुर । कोरोना की लहर कमजोर पड़ते ही सोमवार को छात्र-छात्राएं 44 दिन बाद स्कूल पहुंचे। जल्दी ही सुबह बच्चे पीठ पर स्कूल बैग लटकाए स्कूलों की तरफ जाते देखे गए। कोई पैदल तो कोई साइकिल से स्कूल जा रहे थे। विधार्थियों के पहुंचने से सरकारी और प्राइवेट शिक्षण संस्थाएं गुलजार हो उठी। स्कूल में आने वाले छात्र छात्राओं को कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रवेश कराया। स्कूल खुलने और पढ़ाई शुरू होने से छात्र छात्राएं उत्साहित नजर आए। स्कूल की घंटी बजी और लगी कक्षाएं। स्कूल खुलने पर पर छात्र छात्राओं में भी उत्साह देखने को मिला। पहले दिन स्कूलों में छात्रों की संख्या कही अधिक तो कही कुछ कम रही।
अमांपुर के स्कूलों में महीनों बाद लौटी रौनक, पहले दिन कम संख्या में पहुंचे विद्यार्थी।
सोमवार को स्कूलों का संचालन 9 बजे से 3 बजे तक किया गया। क्लास रूम में मास्क लगाकर छात्र छात्राओं ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए शिक्षण कार्य किया।
सीएम योगी के निर्देश पर सोमवार से सभी पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा शिशु से 8 तक पढ़ाई शुरू हो गई। स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन कराने के सारे इंतजाम थे। स्कूलों में गेट पर तापमान चेक कर और हाथ सैनिटाइज कराने के बाद ही विद्यार्थियों को क्लास रूम में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पढ़ाई हुई। पहले दिन 30 फीसद विद्यार्थी शामिल हुए। बैकुंठी देवी राष्ट्रीय शिशु सदन के प्रधानाचार्य जागन सिंह सोलंकी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सोमवार से विधिवत कक्षाओं का शुभारंभ हो गया है। कक्षा शिशु से 8 तक के विधार्थियों का भी शिक्षण कार्य प्रारंभ हुआ। धीरे-धीरे बच्चों की उपस्थिति बढ़ागी। कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है।
शिक्षक आलोक कुमार ने बताया कि काफी दिनों बाद स्कूल खुले है। कोविड गाइडलाइन का पालन कराते हुए पढ़ाई शुरू कराई है। पहले दिन 25 से 30 फीसदी छात्र विद्यालय में पहुंचे।
44 दिन स्कूल खुले है। बहुत खुशी हो रही है।स्कूल में सहपाठियों से मिलने का मौका मिला, छात्रा अविशका कक्षा 6,
स्कूल खुलने से अब पढ़ाई नियमित हो सकेगी। आनलाइन से पढ़ाई ठीक ढंग से नही हो पा रही थी। अब पढ़ाई ठीक ढंग से हो सकेगी, छात्र अभिषेक कक्षा 6, बहुजन इन्डिया 24 न्यूज ब्यूरो चीफ रवीश कुमार गौतम जनपद कासगंज
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |