एल डी आर डी मॉडर्न पब्लिक स्कूल सर्रा कला खैरी मिहींपुरवा बहराइच में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती मनाया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता। मिहींपुरवा बहराइच :अजीत कुमार चक्रवर्ती – (दिनांक 16 फरवरी 2022-दिन- बुधवार) एल डी आर डी मॉडर्न पब्लिक स्कूल सर्रा कला खैरी मिहींपुरवा बहराइच में 16/2/2022 को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती मनाया गया। जिला बहराइच ब्लाक मिहींपुरवा के अन्तर्गत एल डी आर डी मॉडर्न पब्लिक स्कूल सर्रा कला खैरी मिहींपुरवा बहराइच के विद्यालय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया गया
जिसमे मुख्यअतिथि ग्राम पंचायत पुरैना रघुनाथपुर के पूर्व प्रधान प्रभूनाथ मास्टर जी, सदई मास्टर जी, जयशंकर मास्टर जी, बालेश्वर,सरवन, राजकुमार,अरुण कुमार, और सम्मानित गण व्यक् एवम् महिलाएं भी मौजूद थी एल डी आर डी मॉडर्न पब्लिक स्कूल सर्रा कला खैरी मिहींपुरवा बहराइच के विद्यालय के प्रबन्धक महोदय ऋषि देव जी,बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983) प्रिंसपल राजीव सर, सहायक अध्यापक पवन जी, अनिल जी, राजकुमार जी, अजीत जी, अमितांजय जी, सतेन्द्र जी, बेचू जी, एवम् अध्यापिका राधिका जी, पुनम जी, अमृता जी सुमन जी रिंकु जी, उपस्थित रहे अध्यापक एवम् अध्यापिकाओं के देख रेख में कार्यक्रम को सफल बनाया गया। बहुजन प्रेरणा दैनिक हिन्दी-समाचा-पत्र क्राइम रिपोर्टर अजीत कुमार चक्रवर्ती मिहींपुरवा बहराइच
कानपुर नगर बर्रा थाना क्षेत्र के ब्लॉक में तीन दुकानों में लगी आग हुआ भरी नुकसान
14 फरवरी के दिन करीब 10 बजे रात में बर्रा-8 के B -ब्लॉक में तीन दुकानों में लगी भीषण आग, प्रशासन नहीं कर रहा कोई कार्यवाही, लगी आग में तीन दुकान सामिल है तीनों दुकानों में कम से कम हुआ 20 लाख का नुकसान, जली दुकानों में, पहली दुकान दूध डेरी की थी, दूसरी दुकान कबाड़ की थी, और तीसरी दुकान लोहे, एल्यूमिनियम इत्यादि की थी, जली दुकानों में कम से कम 15 कर्मचारी काम करते थे जो कि बेरोजगार हो चुके हैं और दुकानदारों ने जताई जानबूझ कर आग लगाई जाने की आसंका, विरोध में नहीं लेना चाहते किसी का भी नाम, और सरकार से चाहते हैं इंसाफ़ और आर्थिक सहायता, की फिर से शुरू कर सके काम और मजदूर फिर से पा सके रोज़गार।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983)कानपुर नगर 🙁 गुलशन शाह – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 17 फरवरी 2022- गुरुवार।
14 फरवरी के दिन करीब 10 बजे रात में बर्रा-8 के B -ब्लॉक में तीन दुकानों में लगी भीषण आग, प्रशासन नहीं कर रहा कोई कार्यवाही, लगी आग में तीन दुकान सामिल है तीनों दुकानों में कम से कम हुआ 20 लाख का नुकसान, जली दुकानों में, पहली दुकान दूध डेरी की थी, दूसरी दुकान कबाड़ की थी, और तीसरी दुकान लोहे, एल्यूमिनियम इत्यादि की थी, जली दुकानों में कम से कम 15 कर्मचारी काम करते थे जो कि बेरोजगार हो चुके हैं और दुकानदारों ने जताई जानबूझ कर आग लगाई जाने की आसंका, विरोध में नहीं लेना चाहते किसी का भी नाम, और सरकार से चाहते हैं इंसाफ़ और आर्थिक सहायता, की फिर से शुरू कर सके काम और मजदूर फिर से पा सके रोज़गार।
अखिल भारतीय समता फाउंडेशन मथुरा ने मनाया संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जन्म जयंती
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |