खागा तहसील क्षेत्र के दोनों विधानसभाओ में दर्जनों से अधिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर दिया जन संदेश
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता। खागा (फतेहपुर):सुशील कुमार गौतम के साथ जितेंद्र कुमार मौर्य – (दिनांक 16 फरवरी 2022-दिन- बुधवार)
खागा (फतेहपुर) जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के दिशा-निर्देशन पर 23फरवरी 2022 को होने वाले मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से तहसील क्षेत्र के हथगाम व खागा दोनों विधानसभा चुनाव का अधिक से अधिक मतदान को लेकर दोनों विधानसभा के आर ओ के नेतृत्व में हरी झंडी दिखाकर दर्जनों से अधिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की अध्यक्षता में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर जन संदेश दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के दोनों विधानसभाओ में दर्जनों से अधिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर दिया जन संदेश
खागा कस्बे के शुकदेव इन्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य व एन सी सी अधिकारी कैप्टन संजय कुमार ने मतदाता जागरूकता रैली निकालते हुए बताया कि दिनांक 16 फरवरी 2022 को जिलाधिकारी के निर्देशानुसार स्विप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दोनों विधानसभा के आर ओ एस डी एम के माध्यम से शुकदेव इन्टर कॉलेज के परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। और इन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनपद के मतदाताओं को जागरूक किया जाय और 23 फरवरी 2022 को होने वाले मतदान में अपने अपने बूथों में जाकर अधिक से अधिक मतदान किया जा सके।तथा इन्होंने बताया कि इस दौरान शुकदेव इन्टर कॉलेज,आशा सिंह बालिका इंटर कॉलेज,गिरजा देवी इंटर कॉलेज, सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, जनहितकारी इंटर कॉलेज आदि के छात्र छात्राओं द्वारा कस्बे के मुख्य मार्गों से होकर नगर पंचायत व तहसील तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी है।
इसी प्रकार से हथगाम हुसेनगंज विधानसभा में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के दिशा-निर्देशन पर ब्लाक संसाधन केंद्र बी आर सी से ब्लांक मुख्यालय तक रन फार वोट के कार्यक्रम का आयोजन जन छात्र-छात्राओं ने दौड़ लगाई।
जिला ब्यायाम प्रशिक्षक रवि कुमार तिवारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी एस एन सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रभारी हथगाम ऋचा तिवारी आदि के नेतृत्व में ठाकुर जय नारायण सिंह मेमोरियल पी जी कॉलेज के प्राचार्य रमेश चन्द्र व चौधरी रघुनाथ सहाय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार एवं चौधरी जगरूप सिंह इन्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य जगदीश कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हथगाम के डा 0 राव वीरेंद्र सिंह सीनियर सब इंस्पेक्टर गोविंद सिंह चौहान आदि के नेतृत्व में तीनों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को खंड शिक्षा अधिकारी एस एन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
संवाददाता। खागा (फतेहपुर): धर्मेंद्र कुमार राज -सुशील कुमार गौतम – जितेंद्र कुमार मौर्य
बी आर सी मुख्यालय में समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर तीनों विद्यालयों को जिला ब्यायाम प्रशिक्षक रवि कुमार तिवारी के नेतृत्व में शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिक्षक राजेश अग्रिहोत्री,कार्तिकेय शर्मा, सुनील कुमार,दिलीप कुमार,राजेश सविता, धीरेन्द्र कुमार सहित अन्य लोगों ने अपना योगदान मतदाता जागरूकता अभियान में अपना योगदान दिया।बहुजन इंडिया 24 न्यूज ब्यूरो चीफ सुशील कुमार गौतम के साथ जितेंद्र कुमार मौर्य की रिपोर्ट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |