अयोध्या सपा व भाजपा के शासनकाल में बहन बेटियों के साथ हुआ अत्याचार अपराधी माफिया थे बेलागाम – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अयोध्या सपा व भाजपा के शासनकाल में बहन बेटियों के साथ हुआ अत्याचार अपराधी माफिया थे बेलागाम

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अयोध्या सपा व भाजपा के शासनकाल में बहन बेटियों के साथ हुआ अत्याचार अपराधी माफिया थे बेलागाम

सपा व भाजपा के शासनकाल में बहन बेटियों के साथ हुआ अत्याचार अपराधी माफिया थे बेलागाम ब्राह्मणों की तमाम हत्या के साथ साथ , किसानों के हक अधिकार को कुचला गया, बेरोजगार व नौजवान को नौकरी देने बजाय उन पर लाठियां बरसाई गई,जनता के विश्वास के साथ धोखा किया गया, बसपा प्रत्याशी -सुनील पाठक अयोध्या जिले के बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सुनील पाठक ने तोरोमाफी दराबगंज, चांदपुर, गुन्धौर सहित दर्जनों भर गांवों में किया जनसंपर्क कर मांगा आशीर्वाद ,चुनाव नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए सपा व भाजपा पर तंज कसते हुए कहां कि सपा व भाजपा के शासनकाल में बहन बेटियों के साथ हुआ ।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983)अयोध्या :(फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 17 फरवरी 2022- गुरुवार। 

सपा व भाजपा के शासनकाल में बहन बेटियों के साथ हुआ अत्याचार अपराधी माफिया थे बेलागाम ब्राह्मणों की तमाम हत्या के साथ साथ , किसानों के हक अधिकार को कुचला गया, बेरोजगार व नौजवान को नौकरी देने बजाय उन पर लाठियां बरसाई गई,जनता के विश्वास के साथ धोखा किया गया, बसपा प्रत्याशी -सुनील पाठक अयोध्या जिले के बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सुनील पाठक ने तोरोमाफी दराबगंज, चांदपुर, गुन्धौर सहित दर्जनों भर गांवों में किया जनसंपर्क कर मांगा आशीर्वाद ,चुनाव नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए सपा व भाजपा पर तंज कसते हुए कहां कि सपा व भाजपा के शासनकाल में बहन बेटियों के साथ हुआ । अत्याचार अपराधी माफिया रहे,उनको संरक्षण दिया गया वह बेलागाम रहे , भाजपा ने जुमला के नाम पर बेटी पढाओ,बेटी बचाओ का नारा दिया, परन्तु उसका ठीक उल्टा किया ,हाथरस की बेटी के साथ हुए अत्याचार के बाद उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया ,उसकी लाश को प्रशासन के संरक्षण में पेट्रोल डालकर जला दिया जाता हैं,उसको न्याय नहीं मिलता है,इस प्रकार की तमाम घटनाएं प्रदेश में हुई ,किसी भी मामले पीड़िता को न्याय नहीं मिला, उन्होंने कहा कि सपा मुखिया मुलायम सिंह ने बेटियों के साथ उत्पीडन के मामले में कुतर्क करते कहा था,कि बच्चे हैं गलती हो जाती है, भाजपा सरकार ब्राह्मण की हितैषी नहीं,यह सिर्फ गुजरात के चंद पूंजीपतियों की सरकार हैं,देश को चंद पूंजीपतियों के हाथ निजीकरण करके बेच दे रही है, भाजपा ने देश के भारतीय संविधान के साथ छेड़छाड़ करके आमजन के अधिकारों को कमजोर करने का कार्य किया है, भाजपा के शासनकाल में ब्राम्हणों की तमाम हत्या के साथ साथ , किसानों के हक अधिकार को कुचला गया, बेरोजगार व नौजवान को नौकरी देने बजाय उन लाठियां बरसाई गई,जनता के विश्वास के साथ धोखा किया गया बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी सुनील पाठक ने कहा बसपा को चुनावी नुक्कड़ सभाओं में मिल रहा है भारी जनसमर्थन,2022 में बहुमत की सरकार बनाने जा रही है, नुक्कड़ सभा के दौरान कहा सभी जाति वर्ग का हित बसपा में सुनिश्चित है,चाहे वह महिला सुरक्षा की बात हो,चाहे वह प्रदेश के विकास की बात हो,बसपा ने किसान व बेरोजगार युवक-युवतियों को भ्रष्टाचार मुक्त नौकरियां मुहैया कराई गई,उस समय प्रदेश में भय मुक्त , अपराध मुक्त, दंगा मुक्त, बसपा का कार्यकाल साफ सुथरा रहा ,प्रदेश के गरीब, मजदूर , युवा,किसानों का बसपा काल में अपने आप को ठगा सा महसूस नहीं किया,न तो उनके साथ धोखा हुआ , बल्कि उत्तर प्रदेश का विकास तीव्र गति पर रहा, प्रदेश की जनता के लिए उत्तम स्वास्थ्य ,शिक्षा ,रोजगार महिलाओं को रोजगार व सम्मान सुरक्षित था,जो अब नहीं रह गया है, नुक्कड़ सभा में मौजूद रहे मण्डल सेक्टर प्रभारी बब्बू मौर्य,जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद , मण्डल मुख्य सेक्टर प्रभारी के के पासी, जिला सेक्टर प्रभारी, रामसुमेर कोरी पूर्व जिलाध्यक्ष , सेक्टर अध्यक्ष राम आशीष,राजित राम कोरी,अनन्त राम मौर्य,,अमर जीत कोरी, रामनाथ भारती, विवेक पाण्डेय आदि सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण रहें मौजूद।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!