मध्य प्रदेश नगर परिषद पीपलरावां में हितग्राहियों के साथ खुलेआम रिश्वत मांगी जाती है आवास में घोटाला – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मध्य प्रदेश नगर परिषद पीपलरावां में हितग्राहियों के साथ खुलेआम रिश्वत मांगी जाती है आवास में घोटाला

1 min read
😊 Please Share This News 😊

मध्य प्रदेश नगर परिषद पीपलरावां में हितग्राहियों के साथ खुलेआम रिश्वत मांगी जाती है आवास में घोटाला

मध्यप्रदेश के देवास जनपद के पीपलरावां नगर से बड़ी खबर आ रही है नगर परिषद पीपलरावां में हितग्राहियों के साथ खुलेआम रिश्वत मांगी जाती है आवास में घोटाला किया गया नगर परिषद पीपलरावां में प्रेम पिता कालूराम पीपलरावां नगर परिषद द्वारा पहले किस से ₹40000 की डाली गई उसके बाद किस्त तो नहीं डाली गई जब हितग्राही नगर परिषद गए नगर परिषद कर्मचारियों ने ₹25000 की मांग की गई 3 साल हो चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी आवास की किस्त नहीं डाली गई इस वजह से बहुत ज्यादा मानसिक रूप से प्रताड़ित हो चुके हैं जब हितग्राही नगर परिषद जाते हैं तो उनसे ₹25000 की मांग की गई ₹5000 पहले ही से ले चुके कर्मचारी उसके बाद भी की गई नगर परिषद में आवास में चल रहा है घपला नगर परिषद में मिलीभगत से ही हो सकता है हो सकता है।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983)मध्य प्रदेश :(दिलीप शिंदे – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 18 फरवरी 2022- शुक्रवार ।

मध्यप्रदेश के देवास जनपद के पीपलरावां नगर से बड़ी खबर आ रही है नगर परिषद पीपलरावां में हितग्राहियों के साथ खुलेआम रिश्वत मांगी जाती है आवास में घोटाला किया गया नगर परिषद पीपलरावां में प्रेम पिता कालूराम पीपलरावां नगर परिषद द्वारा पहले किस से 40000 की डाली गई उसके बाद किस्त तो नहीं डाली गई जब हितग्राही नगर परिषद गए नगर परिषद कर्मचारियों ने 25000 की मांग की गई 3 साल हो चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी आवास की किस्त नहीं डाली गई इस वजह से बहुत ज्यादा मानसिक रूप से प्रताड़ित हो चुके हैं जब हितग्राही नगर परिषद जाते हैं तो उनसे ₹25000 की मांग की गई ₹5000 पहले ही से ले चुके कर्मचारी उसके बाद भी की गई नगर परिषद में आवास में चल रहा है घपला नगर परिषद में मिलीभगत से ही हो सकता है हो सकता है।मध्यप्रदेश के देवास जनपद के पीपलरावां नगर से बड़ी खबर आ रही है नगर परिषद पीपलरावां में हितग्राहियों के साथ खुलेआम रिश्वत मांगी जाती है आवास में घोटाला किया गया नगर परिषद पीपलरावां में प्रेम पिता कालूराम पीपलरावां नगर परिषद द्वारा पहले किस से ₹40000 की डाली गई उसके बाद किस्त तो नहीं डाली गई जब हितग्राही नगर परिषद गए नगर परिषद कर्मचारियों ने ₹25000 की मांग की गई 3 साल हो चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी आवास की किस्त नहीं डाली गई इस वजह से बहुत ज्यादा मानसिक रूप से प्रताड़ित हो चुके हैं जब हितग्राही नगर परिषद जाते हैं तो उनसे ₹25000 की मांग की गई ₹5000 पहले ही से ले चुके कर्मचारी उसके बाद भी की गई नगर परिषद में आवास में चल रहा है घपला नगर परिषद में मिलीभगत से ही हो सकता है हो सकता है। संभव ऐसा घपला जबकि हितग्राही ने घर की छत ऐड कर ले उसके बाद भी अभी तक नहीं डाली गई किस्त हितग्राही दर-दर भटकने के लिए मजबूर उसके बाद भी किस्त नहीं डल चुकी आवाज की राशि ₹250000 मिलती है लेकिन इस हितग्राही को एक ही किस्त मिली है अभी तक उसमें भी हितग्राही से ₹5000 ले चुके हैं नगर परिषद के कर्मचारी नगर परिषद में भ्रष्टाचार फल फूल रहा है जोरो से आवाज के नाम पर किया जाता है घोटाला नगर परिषद पीपलरावां में एक तरफ प्रधानमंत्री जी कहते हैं एक भी घर कच्चा नहीं रहेगा वह नगर परिषद पीपलरावां में भ्रष्टाचार फल फूल रहा है नगर परिषद पीपलरावां में गरीबों को आशियाना मिल सके आवास के नाम पर नगर परिषद के कर्मचारी कहते हैं कि आप ₹25000 दे दीजिए आपकी किस से डर जाएगी खुलेआम रिश्वत का धंधा चल रहा है नगर परिषद पीपलरावां में आवाज के नाम पर प्रधानमंत्री जी हर भाषण में कहते हैं हर गरीब को आशियाना मिलेगा लेकिन नगर परिषद पीपलरावां में हितग्राही की लिस्ट में नाम आने के बाद भी एक किस से डल चुकी है उसके बाद भी किस्त नहीं डाली गई है हितग्राही दर-दर भटकने के सिक्के मजबूर।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!