औरैया बसपा प्रत्याशी ने विरोधी पार्टियों की उड़ाईं नींद
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
औरैया बसपा प्रत्याशी ने विरोधी पार्टियों की उड़ाईं नींद
औरैया बसपा प्रत्याशी ने विरोधी पार्टियों की उड़ाईं नींद विधानसभा 204 औरैया सदर से बसपा प्रत्याशी मा रवि शास्त्री दोहरे जी ने किया रोड शो ! शो में सामिल हुए बरिष्ठ नेता, संघप्रिय गौतम, महेंद्र पाल दोहरे, चन्द्रशेखर जगमोहन जी! बसपा प्रत्याशी ने अनंतराम से रोड़ शो प्रारंभ किया ,औरैया में समापन हुआ, रोड शो में लगभग में 1200 बाईक व 100 चार पहिया वाहन थे रोड शो में शहरों में कई घंटों तट जाम लगा रहा ! रोड शो 3-4 किलोमीटर के दायरे में चल रहा था, रोड शो में 3500 व्यक्तियों का आने का अपमान लगाया गया है ! बसपा प्रत्याशी के रोड शो में सर्व समाज के व्यक्ति मौजूद थे, भारी तादाद में बेरोजगार युवा रोड शो में पहुंचा, बेरोजगार युवा ने अपनी आशा को बसपा के प्रति लगाव दिखाई दे रहा है !
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983)औरैया 🙁 जितेन्द्र कुमार बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 19 फरवरी 2022- शनिवार ।
औरैया बसपा प्रत्याशी ने विरोधी पार्टियों की उड़ाईं नींद विधानसभा 204 औरैया सदर से बसपा प्रत्याशी मा रवि शास्त्री दोहरे जी ने किया रोड शो ! शो में सामिल हुए बरिष्ठ नेता, संघप्रिय गौतम, महेंद्र पाल दोहरे, चन्द्रशेखर जगमोहन जी! बसपा प्रत्याशी ने अनंतराम से रोड़ शो प्रारंभ किया ,औरैया में समापन हुआ, रोड शो में लगभग में 1200 बाईक व 100 चार पहिया वाहन थे रोड शो में शहरों में कई घंटों तट जाम लगा रहा ! रोड शो 3-4 किलोमीटर के दायरे में चल रहा था, रोड शो में 3500 व्यक्तियों का आने का अपमान लगाया गया है ! बसपा प्रत्याशी के रोड शो में सर्व समाज के व्यक्ति मौजूद थे, भारी तादाद में बेरोजगार युवा रोड शो में पहुंचा, बेरोजगार युवा ने अपनी आशा को बसपा के प्रति लगाव दिखाई दे रहा है !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |