निर्भीक होकर जाति पात से ऊपर उठकर मतदान करने को की अपील अवनीश सिंह
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
निर्भीक होकर जाति पात से ऊपर उठकर मतदान करने को की अपील अवनीश सिंह
निर्भीक होकर जाति पात से ऊपर उठकर मतदान करने को की अपील: अवनीश सिंह सुल्तानपुर: लंभुआ विधान सभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अवनीश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के जन समर्थन में उमड़ा जनसैलाब लंभुआ बाजार में पदयात्रा करते हुए हजारों की संख्या में हुजूम लेकर लोगों से मांगा आशीर्वाद,साथ ही साथ ,हाथी की दहाड़ दिखाई पडी़, अपने तय कार्यक्रम के तहत लंभुआ,हनुमानगंज बाजार,मकसूदन,बेडूपारा,घाटमपुर दक्षिणी,कुछमुच्छ,आदि दर्जन भर गाँव मे लोगों से मुलाकात करने साथ ही लोगों से बसपा के पक्ष में निर्भीक होकर जाति पात से ऊपर उठकर मतदान करने को की अपील,और एक बेहतर कानून व्यवस्था , सामाजिक न्याय , विकास नीति पर सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की नीति के आधार पर ततोमुरैनी बाजार में किया पदयात्रा , लोगों द्वारा किए जा रहे भारी जन समर्थन को देखकर जगह जगह बना चर्चा का विषय, जिस मौके पर क्षेत्र के लोगों के साथ भारी तादात में बहुजन समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता व अन्य समर्थक रहे मौजूद।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983)सुल्तानपुर 🙁 जितेंद्र कुमार बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 21 फरवरी 2022- सोमवार।
निर्भीक होकर जाति पात से ऊपर उठकर मतदान करने को की अपील: अवनीश सिंह सुल्तानपुर: लंभुआ विधान सभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अवनीश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के जन समर्थन में उमड़ा जनसैलाब लंभुआ बाजार में पदयात्रा करते हुए हजारों की संख्या में हुजूम लेकर लोगों से मांगा आशीर्वाद,साथ ही साथ ,हाथी की दहाड़ दिखाई पडी़, अपने तय कार्यक्रम के तहत लंभुआ,हनुमानगंज बाजार,मकसूदन,बेडूपारा,घाटमपुर दक्षिणी,कुछमुच्छ,आदि दर्जन भर गाँव मे लोगों से मुलाकात करने साथ ही लोगों से बसपा के पक्ष में निर्भीक होकर जाति पात से ऊपर उठकर मतदान करने को की अपील,और एक बेहतर कानून व्यवस्था , सामाजिक न्याय , विकास नीति पर सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की नीति के आधार पर ततोमुरैनी बाजार में किया पदयात्रा , लोगों द्वारा किए जा रहे भारी जन समर्थन को देखकर जगह जगह बना चर्चा का विषय, जिस मौके पर क्षेत्र के लोगों के साथ भारी तादात में बहुजन समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता व अन्य समर्थक रहे मौजूद।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |