गोला खीरी ग्राम पंचायत भुड़वारा भूत पाइप द्वारा बूट बनाने का पूरा कर दिया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गोला खीरी ग्राम पंचायत भुड़वारा भूत पाइप द्वारा बूट बनाने का पूरा कर दिया

1 min read
😊 Please Share This News 😊

गोला खीरी ग्राम पंचायत भुड़वारा भूत पाइप द्वारा बूट बनाने का पूरा कर दिया

ग्राम पंचायत भुड़वारा भूत पाइप द्वारा बूट बनाने का पूरा कर दिया गया है बूट टीमें स्थान पर आ जाएंगे और भुड़वारा गांव में पोलिंग बूथ पर सभी टीम आ जाएंगे कल बोट पढ़ना है जिसमें लेखपाल शिखा गिरी द्वारा आज उसका पूरा कर करवा दिया गया है जिसमें वोट डालने वालों को कोई परेशानी ना हो इसलिए ही सॉरी चीजें तैयार हो गए हैं आज 2:00 बजे तक सारी टीमें यहां गांव में आ जाएंगे और कल वोट डालें जाएंगे।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983)गोला खीरी 🙁 मोहम्मद सईद – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 21 फरवरी 2022- सोमवार।

ग्राम पंचायत भुड़वारा भूत पाइप द्वारा बूट बनाने का पूरा कर दिया गया है बूट टीमें स्थान पर आ जाएंगे और भुड़वारा गांव में पोलिंग बूथ पर सभी टीम आ जाएंगे कल बोट पढ़ना है जिसमें लेखपाल शिखा गिरी द्वारा आज उसका पूरा कर करवा दिया गया है जिसमें वोट डालने वालों को कोई परेशानी ना हो इसलिए ही सॉरी चीजें तैयार हो गए हैं आज 2:00 बजे तक सारी टीमें यहां गांव में आ जाएंगे और कल वोट डालें जाएंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!