कुशीनगर तमकुहीराज विधानसभा में सपा का ऐतिहासिक कार्यकर्ता सम्मेलन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
कुशीनगर तमकुहीराज विधानसभा में सपा का ऐतिहासिक कार्यकर्ता सम्मेलन
कुशीनगर बूथ एजेंट सेक्टर प्रभारी को जिला अध्यक्ष मनोज यादव ने दिया बूथ जीतने का सुझाव कुशीनगर। विधानसभा तमकुही राज क्षेत्र 331 के सपा कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार को शहनाई मैरेज हाल सम ऊर मोड तमकुही राज की धरती पर हुआ। बूथ प्रभारियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ मनोज यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील किया कि अपने-अपने बूथों के लोगों से संपर्क करके घर घर जाकर के लोगों से मिलकर समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र को समझाने का कार्य करें समय बहुत कम है एक -एक घर के माताओं बहनों को समझाने का कार्य हमारे बूथ कर्यकता शुरू कर दे। केवल समाज को जगाना है।इस बार का चुनाव के डेट मे उदय नारायण गुप्ता का है आने वाले समय में यह चुनाव संपूर्ण सरकार बनाने का चुनाव है । सम्मेलन को संबोधित करते हुए किसान पीजी कॉलेज के प्रवक्ता केशव पाठक ने कहा कि यहां हमसे मजबूत लोग बैठे हैं इस भारत देश में अखिलेश ने एक्सप्रेस-वे बनवाया जिस पर हवाई जहाज उतरे हैं गडकरी तो बाद में नेता बने हैं वर्ल्ड क्लास की व्यवस्था अखिलेश की सरकार देने जा रही वर्ल्ड क्लास स्केल अखिलेश ने समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएं। मैं कहना चाहता हूं अखिलेश के अलावा भारत में कौन ऐसा नेता पैदा हुआ है खबर वर्ल्ड क्लास का शिक्षामित्रों को एक कलम के दस्खत से टीचर रोल पर अखिलेश ने दिया है जिसको अखिलेश के हारने पर ही उन शिक्षकों को घर किसने भेजा नौकरी के लिए घर घर का चिराग बुझा बेटियों को दुनिया मे बदनाम किया । जिंदगी में ऐसा गंदा काम करने वाला निजाम नहीं मिला होगा पंडित हमारे साथ हैं लाला हमारे साथ हैं। मुख्यमंत्री बनने के 12 दिन बाद हरिशंकर तिवारी के घर पर छापा डाला बुलडोजर लेकर गए थे लेकिन एक साथ हम लोग यहां से पहुंचे वहां लगने लगा सरकार में पंडितों की लिस्ट है जिनका घर जला दिया गया उसकी हत्या कर दिया क्या समाज का एक एक व्यक्ति खड़ा होकर क्या कह सकता है कि मैं इस निजाम में खुश हूं अखिलेश ने कहा है कि हमारी सरकार अगर बनती तो घर-घर मुफ्त राशन तक भेजा जाएगा।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983)कुशीनगर 🙁 जितेंद्र भारती – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 21 फरवरी 2022- सोमवार।
कुशीनगर बूथ एजेंट सेक्टर प्रभारी को जिला अध्यक्ष मनोज यादव ने दिया बूथ जीतने का सुझाव कुशीनगर। विधानसभा तमकुही राज क्षेत्र 331 के सपा कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार को शहनाई मैरेज हाल सम ऊर मोड तमकुही राज की धरती पर हुआ। बूथ प्रभारियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ मनोज यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील किया कि अपने-अपने बूथों के लोगों से संपर्क करके घर घर जाकर के लोगों से मिलकर समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र को समझाने का कार्य करें समय बहुत कम है एक -एक घर के माताओं बहनों को समझाने का कार्य हमारे बूथ कर्यकता शुरू कर दे। पूर्व सांसद प्रत्याशी नथुनी कुशवाहा ने कहा कि बाबू गेंदा सिंह की धरती से समाजवादी प्रत्याशी उदय नारायण गुप्ता की ऐतिहासिक जीत होने जा रही है कुशवाहा लोगो से अपील किया कि कुशवाहा समाज साइकिल चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर मौर्य समाज की भलाई के लिए अखिलेश यादव की सरकार बनाने में सहयोग करें। सपा नेता मधुर श्याम राय ने सम्मेलन में कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन नहीं बल्कि चुनाव जिताने वाले महारथियों की बैठक है अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री मनाने के लिए मैंने अपना मिला हुआ टिकट वापस कर दिया उदय नारायण गुप्ता को जिता कर तमकुहीराज से इस बार ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई जाएगी जिससे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बन सकें। इस सम्मेलन को एमएलसी राम अवध यादव एशिया चैंपियन पहलवान रामाश्रय यादव पूर्व सांसद सलेमपुर रामाशंकर विद्यार्थी पूर्व सांसद बालेश्वर यादव के सुपुत्र विजेंद्र पाल उर्फ बबलू यादव टीटू जमाल पहलवान मुन्ना यादव विरेंद्र तिवारी हबीबुल्लाह सिद्दीकी उमेश्वर सिंह पटेल अंबिका निषाद विजय प्रताप यादव देवरिया कलामुद्दीन सिद्दीकी फाजिलनगर श्रीमती सुरेंद्र कुशवाहा श्रीमती सुनैना कुशवाहा आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर हीरालाल यादव प्रधान बच्चा सिंह प्रधान लालमन यादव प्रधान त्रिभुवन जयसवाल प्रेमचंद्र मिश्रा अनुराधा राय रामावती देवी अनूप तिवारी पुरंदर यादव नगीना यादव पूर्व प्रधान जाकिर हुसैन मन्नान अंसारी सुरेंद्र यादव प्रधान शहीद सभी बूथ के सेक्टर प्रभारी बूथ प्रभारी उपस्थित रहे बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष गोरख निषाद तथा संचालन विधानसभा प्रभारी सुरेश यादव ने किया इस अवसर पर डॉक्टर उदय नारायण गुप्ता ने सभी आए हुए बूथ प्रभारी नेताओं का खैर मकदम करते हुए चुनाव जिताने की तन मन धन से अपील की इस अवसर पर कोविड-19 का पालन करते हुए कार्यक्रम सादे समारोह के अंतर्गत संपन्न हुआ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |