अयोध्या जिले के 276 गोसाईगंज विधान सभा क्षेत्र से हैदरगंज बाजार में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अभय सिंह के नुक्कड़ सभा में उमड़ा जनसैलाब – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अयोध्या जिले के 276 गोसाईगंज विधान सभा क्षेत्र से हैदरगंज बाजार में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अभय सिंह के नुक्कड़ सभा में उमड़ा जनसैलाब

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अयोध्या जिले के 276 गोसाईगंज विधान सभा क्षेत्र से हैदरगंज बाजार में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अभय सिंह के नुक्कड़ सभा में उमड़ा जनसैलाब
विधानसभा चुनाव जनता का सेमीफाइनल मैच है जनता हार गई,तो आगे पीढियां सवाल करेंगे सपा प्रत्याशी पूर्व विधायक अभय सिंह। अयोध्या जिले के 276 गोसाईगंज विधान सभा क्षेत्र से हैदरगंज बाजार में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अभय सिंह के नुक्कड़ सभा में उमड़ा जनसैलाब,सभा के लगभग पन्द्रह हजार की संख्या में मैदान खचा खच भरा रहा हैं , नुक्कड़ सभा के मंच पर सभी जाति वर्ग के बहुचर्चित चेहरे दिखाई पड़ें, जिसमें निषाद समाज के नेता रामनिहाल निषाद , पूर्व मंत्री स्वर्गीय सीताराम निषाद के पुत्र दिग्विजय निषाद, दुखीराम कोरी, पूर्व एससी/एसटी आयोग की सदस्या व सपा नेत्री रोली यादव,जिला पंचायत सदस्य अतुल यादव, सियाराम निषाद, गयाप्रसाद यादव सहित कई नेता मंच पर मंचासीन रहे,सभा के दौरान अभय सिंह के पिता ने भगवान बक्श सिंह ने उमड़े जनसैलाब को देखकर गदगद होकर बोलते हुए लोगों से मांगा आशीर्वाद, उन्होंने कहा यह चुनाव ही नहीं , लोगों के हक अधिकार की लड़ाई है,यह लड़ाई गुलामी तोड़ने की लड़ाई है

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983)अयोध्या 🙁 फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 23 फरवरी 2022- बुधवार ।

विधानसभा चुनाव जनता का सेमीफाइनल मैच है जनता हार गई,तो आगे पीढियां सवाल करेंगे सपा प्रत्याशी पूर्व विधायक अभय सिंह। । अयोध्या जिले के 276 गोसाईगंज विधान सभा क्षेत्र से हैदरगंज बाजार में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अभय सिंह के नुक्कड़ सभा में उमड़ा जनसैलाब,सभा के लगभग पन्द्रह हजार की संख्या में मैदान खचा खच भरा रहा हैं , नुक्कड़ सभा के मंच पर सभी जाति वर्ग के बहुचर्चित चेहरे दिखाई पड़ें, जिसमें निषाद समाज के नेता रामनिहाल निषाद , पूर्व मंत्री स्वर्गीय सीताराम निषाद के पुत्र दिग्विजय निषाद, दुखीराम कोरी, पूर्व एससी/एसटी आयोग की सदस्या व सपा नेत्री रोली यादव,जिला पंचायत सदस्य अतुल यादव, सियाराम निषाद, गयाप्रसाद यादव सहित कई नेता मंच पर मंचासीन रहे,सभा के दौरान अभय सिंह के पिता ने भगवान बक्श सिंह ने उमड़े जनसैलाब को देखकर गदगद होकर बोलते हुए लोगों से मांगा आशीर्वाद, उन्होंने कहा यह चुनाव ही नहीं , लोगों के हक अधिकार की लड़ाई है,यह लड़ाई गुलामी तोड़ने की लड़ाई है,सभा के दौरान सपा प्रत्याशी पूर्व विधायक अभय सिंह ने बसपा व भाजपा से छोड़कर आए दर्जनों की संख्या पहुंचे लोगों का स्वागत कर उन्हें सपा की सदस्याता दिलाई, सदस्यता ग्रहण करने वाले बसपा से श्याम कोरी, रामलाल कोरी, शिवशंकर कोरी, अरविंद भारती, शिवकुमार भारती,छोटू कोरी , रामसहाय कोरी ,सुकई भारती आदि हुए शामिल,तथा भाजपा छोड़कर सपा शामिल हुए रमेश तिवारी पप्पू शुक्ला, लव-कुश पाण्डेय,सहित दर्जनों लोगों ने थामा सपा का दामन,सभा के दौरान सपा प्रत्याशी अभय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा कोरोना के नाम पर शिक्षा , रोजगार को चौपट किया,कई विभागों का निजीकरण कर चंद पूंजीपतियों के हाथ सौंप दिया, भाजपा ने देश को गुलामी तरफ धकेल दिया है, पढ़ लिखें युवाओं बेरोजगारों कर मजदूर बना दिया,यह चुनाव ही नहीं आप लोग आज़ादी की लड़ाई है,आप सभी लड़ने में भूमिका निभाने का कार्य करेंगे, उन्होंने कहा देश में भाजपा नामक अंग्रेजी हुकूमत चल रही है, गुलामी का रास्ता हर कला से गुजरता है, भाजपा ने लोगों को राशन नाम पर मछली की तरह चारा फेंक रही हैं, उन्होंने कहा कि अभी संभल जाओ नहीं तो आने वाली पीढ़िया मांफ नहीं करेगीं, भाजपा ने देश में अघोषित इमरजेंसी लागू किया, भाजपा को जनता ने सत्ता से बेदखल नहीं किया तो ,यह जनता का सेमीफाइनल मैच है, जनता हार जाई,तो आगे पीढियां सवाल करेंगे, लोगों के पास ज़बाब नहीं होगा, उन्होंने कहा सपा की सरकार बनते ही महिलाओं को नौकरी में 33 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा, इण्टर पास युवतियों को शिक्षा सहायता राशि दी जाएगी, हिंदू व मुस्लिम त्योहारों पर एक एक गैस सिलेण्डर मुफ्त में दिया जायेगा, शिक्षा पूर्ण रूप से मुफ्त किया जायेगा,एक करोड़ महिलाओं 1500 मासिक पेंशन दी जायेगी, उन्होंने क्षेत्र में हुई बब्बू कोरी हत्या काण्ड पर जिक्र करते हुए कहा कि सपा सरकार बनने पर पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय, अत्याचार करने वाले लोगों शहर छोड़कर भाग जाएंगे, उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा ,हम आपकी लड़ाई लड़ूंगा, क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया बढ़ते जनाधार को देख कर मंच सीन नेता हुए गदगद, नुक्कड़ सभा के दौरान मंच पर विराजमान रही शकुंतला निषाद, गयाप्रसाद यादव, धर्म वीर वर्मा, रविंद्र यादव, आयोजक रिजवान हैदर, अमित निषाद, गंगाराम यादव, शिवकुमार यादव, रामपाल यादव, बैजनाथ यादव, अध्यक्षता कर रहे रामजग निषाद पूर्व प्रधान सराय मनोधर,तथा मंच का संचालन कर रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम नरायन यादव ने बखूबी से मंच का संचालन किया,सभा के दौरान हजारों हजार की संख्या कार्यकर्ता व क्षेत्र की जनता रही मौजूद।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!