मैनपुरी छह साल के बालक की गला घोंटकर हत्या – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मैनपुरी छह साल के बालक की गला घोंटकर हत्या

1 min read
😊 Please Share This News 😊

मैनपुरी छह साल के बालक की गला घोंटकर हत्या

घर के पास सरसो के खेत में मिला शव मैनपुरी।थाना करहल क्षेत्र के गांव गढ़िया खजुरारा में छह साल के बालक की उसी की पैंट से गला घोंट कर हत्या कर दी गई। शव को उसके घर के पास ही सरसों के खेत में फेंक दिया गया। गुरुवार सुबह शव मिला। बच्चे के पिता ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।थाना करहल क्षेत्र के गांव गढ़िया खजुरारा निवासी असमुद्दीन गांव के ही प्लंबर अभिषेक उर्फ पिंटू के साथ मजदूरी करता है। दो दिन पहले दोनों के बीच मजदूरी के रुपये को लेकर विवाद हो गया था। इस बीच बुधवार की शाम असमुद्दीन का पुत्र शहनवाज लापता हो गया। काफी तलाशने के बाद भी कोई पता न चला तो पिता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी बालक की रातभर तलाश करती रही। गुरुवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने शहनबाज का शव गांव में एक सरसों के खेत में पड़ा देखा। बच्चे को उसकी ही पैंट से गला घोंटकर मारा गया था। एएसपी ने किया मौका मुआयना एएसपी मधुवन कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के पिता ने रुपये के लेनदेन के विवाद में अभिषेक के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। एएसपी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जल्द उसे गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा करेगी।शव के पास मिला आरोपी का फोटो मृतक बालक के पिता के अनुसार आरोपी ने दो दिन पूर्व हुए झगड़े के बाद उसे देख लेने की धमकी दी थी। मौके पर शव के पास पुलिस को आरोपी का एक फोटो भी मिला है, जिसके बाद से ही पुलिस हत्यारोपी की तलाश व खुलासे को लेकर संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। गढ़िया खजुरारा का रहने वाले असमुद्दीन का गांव के ही अभिषेक से 22 फरवरी को मजदूरी के रुपये को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद अभिषेक ने उसे देख लेने की धमकी दी थी।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983):मैनपुरी : ( सुजाउददीन मंसूरी – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 25 फरवरी 2022- शुक्रवार ।

पुलिस जब मौके पर जांच करने पहुंची तो देखा कि शव के पास आरोपी अभिषेक का एक फोटो भी पड़ा मिला। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी के पकड़े जाने के साथ ही हत्याकांड की सही वजह का खुलासा हो सकेगा।खेत में ही की गई शहनवाज की हत्या पुलिस ने मौका मुआयना किया तो सरसों के खेत में बीचोंबीच एक हिस्से की फसल बिछी हुई मिली। बालक का चेहरा जमीन की ओर था, वहीं मौके पर संघर्ष के निशान भी नजर आ रहे थे। लग रहा था कि हत्या खेत में ही की गई है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक की टीम ने भी घटनास्थल से जांच के लिए नमूने एकत्र किए। वहीं डॉग स्क्वाएड की टीम ने भी सुरागकशी की। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी बातचीत कर जानकारी जुटाई है।पुलिस को भ्रमित तो नहीं कर रहा कोई मृतक शहनवाज के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अभिषेक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश भी की जा रही है, लेकिन इन सब के बीच घटनास्थल पर आरोपी अभिषेक का फोटो मिलना, इस घटना पर संदेह भी उत्पन्न कर रहा है। हत्या करने वाला शख्स इतना बड़ा सबूत आखिर मौके पर कैसे छोड़ सकता है। कहीं ऐसा तो नहीं कि किसी के द्वारा पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए घटनास्थल पर आरोपी का फोटो डाला गया हो। बहरहाल पुलिस का अभी आरोपी की तलाश में जुटी है, उसके पकड़े जाने के बाद हत्याकांड की सच्चाई सामने आ सकेगी।छोटे बच्चे की आखिर किससे दुश्मनी छह साल के बच्चे की गला घोंटकर हत्या किए जाने की बात भी लोगो के गले से नही उतर रही है। इसमें सवाल एक ही सामने आ रहा है कि छह साल के बच्चे की आखिर किससे क्या दुश्मनी। जैसे शव के पास फोटो मिलने का मामला सवाल खड़े कर रहा है बैसे ही छह साल के बच्चे की गला घोंटकर हत्या पर भी सवालिया निशान लगा रहा हैै।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!