बहराइच बहराइच में अपरान्ह 05 बजे तक दर्ज किया गया 55.00 प्रतिशत मतदान
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहराइच बहराइच में अपरान्ह 05 बजे तक दर्ज किया गया 55.00 प्रतिशत मतदान
जनपद बहराइच में अपरान्ह 05 बजे तक दर्ज किया गया 55.00 प्रतिशत मतदान बहराइच 27 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान दिवस 27 फरवरी 2022 को जनपद में प्रत्येक 02 घण्टे के अन्तराल पर मतदान का प्रतिशत की स्थिति निम्नानुसार रही। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार मतदान प्रतिशत की बात की जाय तो प्रातः 09ः00 बजे तक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.) में 6.00 प्रतिशत, 283-नानपारा में 9.00 प्रतिशत, 284-मटेरा में 8.5 प्रतिशत, 285-महसी में 09.00 प्रतिशत, 286-बहराइच में 5.1 प्रतिशत, 287-पयागपुर में 09.00 प्रतिशत तथा 288-कैसरगंज में 06.00 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इस प्रकार प्रातः 09ः00 बजे तक जनपद का औसत मतदान 7.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।इसी प्रकार पूर्वान्ह 11ः00 बजे तक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.) में 26.00 प्रतिशत, 283-नानपारा में 22.6 प्रतिशत, 284-मटेरा में 17.1 प्रतिशत, 285-महसी में 28.1 प्रतिशत, 286-बहराइच में 20.92 प्रतिशत, 287-पयागपुर में 21.00 प्रतिशत तथा 288-कैसरगंज में 24.00 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इस प्रकार पूर्वान्ह 11ः00 बजे तक जनपद का औसत मतदान 22.79 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।इसी प्रकार अपरान्ह 01ः00 बजे तक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.) में 36.00 प्रतिशत, 283-नानपारा में 37.11 प्रतिशत, 284-मटेरा में 35.1 प्रतिशत, 285-महसी में 43.00 प्रतिशत, 286-बहराइच में 29.96 प्रतिशत, 287-पयागपुर में 35.00 प्रतिशत तथा 288-कैसरगंज में 45.00 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इस प्रकार अपरान्ह 01ः00 बजे तक जनपद का औसत मतदान 37.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983):बहराइच : (राम लौटन – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 28 फरवरी 2022- सोमवार ।
इसके अलावा अपरान्ह 03ः00 बजे तक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.) में 47.00 प्रतिशत, 283-नानपारा में 48.02 प्रतिशत, 284-मटेरा में 49.2 प्रतिशत, 285-महसी में 54.5 प्रतिशत, 286-बहराइच में 47.31 प्रतिशत, 287-पयागपुर में 48.00 प्रतिशत तथा 288-कैसरगंज में 47.2 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इस प्रकार अपरान्ह 03ः00 बजे तक जनपद का औसत मतदान 48.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।इसी प्रकार सांय 05ः00 बजे तक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.) में 55.00 प्रतिशत, 283-नानपारा में 56.05 प्रतिशत, 284-मटेरा में 56.1 प्रतिशत, 285-महसी में 59.11 प्रतिशत, 286-बहराइच में 53.42 प्रतिशत, 287-पयागपुर में 54.00 प्रतिशत तथा 288-कैसरगंज में 52.1 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इस प्रकार सांय 05ः00 बजे तक जनपद का औसत मतदान 55.00 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |