मथुरा जनपद में नवनिर्वाचित सभी प्रधानों का वर्चुअल शपथ जारी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (संपादक मुकेश भारती -9161507983 )
मथुरा(ब्यूरो चीफ – चंद्र प्रकाश मौर्या )
मथुरा जनपद में नवनिर्वाचित सभी प्रधानों का वर्चुअल शपथ जारी
मथुरा जनपद में 284 प्रधान व 3305 सदस्यों का वर्चुअल शपथ ग्रहण समारोह दिनाँक 25 -05 -2021 को जनपद के ब्लॉकों में हुआ शपथ ग्रहण। वर्चुअल समारोह शपथ का समय सुबह 11:00 से 1:00 बजे एवं 3:00 से 5:00 बजे तक था। नवनिर्वाचित सभी प्रधानों ने लिया वर्चुअल शपथ जारी। नवनिर्वाचित सभी प्रधानों को क्षेत्रीय वी.डी.ओ ने दिलाई वर्चुअल शपथ। ग्राम प्रधानों की वर्चुअल शपथ कोरोना वायरस के चलते शासन ने निर्णय लिया जिससे नवनिर्वाचित सभी प्रधान कोरोना वायरस से सुरक्षित रहे। वर्चुअल शपथ ग्रहण समारोह के दौरान शोसल डिस्टेंसिग का पूर्ण पालन किया गया।जिन प्रधानों को कल दिनाँक 25 -05 -2021 को नहीं हो पाया था उनका वर्चुअल शपथ ग्रहण समारोह दिनाँक 26 -05 -2021 को शेष लोगो को कराया जायेगा। 2 भाग एवं 2 दिन में होगा शपथ ग्रहण समारोह संपन्न ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |