ढखेरवा टैक्सी के सामने बाघ – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

ढखेरवा टैक्सी के सामने बाघ

1 min read
😊 Please Share This News 😊

ढखेरवा टैक्सी के सामने बाघ

ढखेरवा में दैनिक जागरण टैक्सी के सामने आया बाघ- दहशत क्षेत्रवासियों सावधान / अपने क्षेत्र में इन दिनों एक बाघ आ गया है जोकि ढखेरवा शारदानगर मार्ग पर लौखनिया साइफन के पास गुरुवार प्रातः जिला मुख्यालय से अख़बार लेकर तिकोनिया जा रही दैनिक जागरण टैक्सी के सामने अचानक आ गया जिससे टैक्सी चालक और उसमें बैठी सवारियों के होश उड़ गए। क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत है।दक्षिण निघासन रेंज के लौखनिया बीट क्षेत्र में बाघ पिछले काफी दिनों से गन्ने के खेतों में अपना डेरा जमाए हुए हैं। बाघ की आए दिन चहल कदमी से ग्रामीण अपने खेतों में काम करने से डरने लगे हैं। गुरुवार प्रातः जिला मुख्यालय से अख़बार लेकर तिकुनिया जा रही दैनिक जागरण टैक्सी के सामने अचानक बाघ आ जाने से चालक व सवारियों के होश उड़ गए किंतु किसी तरह गाड़ी के अंदर से ही चालक कमलेश ने बाघ की तस्वीर अपने मोबाइल में कैद कर लिया।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983)लखीमपुर : ( अमरेन्द्र सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 5 मार्च 2022- शनिवार ।

ढखेरवा में दैनिक जागरण टैक्सी के सामने आया बाघ- दहशत क्षेत्रवासियों सावधान / अपने क्षेत्र में इन दिनों एक बाघ आ गया है जोकि ढखेरवा शारदानगर मार्ग पर लौखनिया साइफन के पास गुरुवार प्रातः जिला मुख्यालय से अख़बार लेकर तिकोनिया जा रही दैनिक जागरण टैक्सी के सामने अचानक आ गया जिससे टैक्सी चालक और उसमें बैठी सवारियों के होश उड़ गए। क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत है।दक्षिण निघासन रेंज के लौखनिया बीट क्षेत्र में बाघ पिछले काफी दिनों से गन्ने के खेतों में अपना डेरा जमाए हुए हैं। बाघ की आए दिन चहल कदमी से ग्रामीण अपने खेतों में काम करने से डरने लगे हैं। गुरुवार प्रातः जिला मुख्यालय से अख़बार लेकर तिकुनिया जा रही दैनिक जागरण टैक्सी के सामने अचानक बाघ आ जाने से चालक व सवारियों के होश उड़ गए किंतु किसी तरह गाड़ी के अंदर से ही चालक कमलेश ने बाघ की तस्वीर अपने मोबाइल में कैद कर लिया। ग्रामीणों के मुताबिक किसी जंगल से भटक कर आया बाघ इलाके में काफी दिनों से अपना डेरा जमाए हुए हैं। हालांकि बाघ ने अभी तक किसी इंसानी जीव पर हमला नहीं किया है। और वह मवेशियों को अपना निवाला बना रहा है। बाघ की मौजूदगी से ग्रामीणों में काफी दहशत है। दक्षिण निघासन के वन क्षेत्राधिकारी राममिलन ने तस्वीर के माध्यम से बताया है कि यह टाइगर नहीं तेंदुआ है। एक ही क्षेत्र में यदि तेंदुआ अपना डेरा जमाए हुए हैं तो ग्रामीणों की सूचना पर उसे पकड़ने की कोशिश की जाएगी। फिलहाल ग्रामीण तेंदुए से सतर्क रहें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!