डॉ जमुना सौंकरिया ने हौसले व आत्मविश्वास से जीती कोरोना से जंग
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (संपादक मुकेश भारती -9161507983 )
जयपुर ( ब्यूरो चीफ -रधुनाथ सुकरिया )
डॉ जमुना सौंकरिया ने हौसले व आत्मविश्वास से जीती कोरोना से जंग
डॉ जमुना सौंकरिया ने जीती कोरोना से जंग हौसले व आत्मविश्वास से डॉ.जमुना सौंकरिया ने कोरोना पर विजय प्राप्त की। डॉ.जमुना ने बताया कि बीमारी से ज्यादा डर लोगों को ज्यादा डरा रहा है। कोरोना को हराने के लिए जरूरी है कि मन को हमेशा मजबूत रखे और अपने भीतर किसी प्रकार का डर हावी नहीं होने दे। अपने आस-पास उन्ही तथ्यों को आने की मंजूरी दे जो आपके आत्मविश्वास को बढ़ा सकें। डॉ जमुना बताते की 7 मई को अचानक उनकी तबीयत खराब हुई तथा कोरोना के लक्षण महसूस किये। जांच के दोहरान पॉजिटिव रिपोर्ट पाई गयी। जिसके फलस्वरूप उन्होंने जनरल दवाई, बिटाडिन के गरारे, निम्बू पानी, भाप, काढ़ा आदि का सेवन करते हुए नियमित योग अभ्यास किया । जिसके फलस्वरूप 19 मई कोडॉ जमुना सौंकरिया ने जीती कोरोना से जंग-हौसले व आत्मविश्वास से डॉ.जमुना सौंकरिया ने कोरोना पर विजय प्राप्त की।
डॉ.जमुना ने बताया कि बीमारी से ज्यादा डर लोगों को ज्यादा डरा रहा है। कोरोना को हराने के लिए जरूरी है कि मन को हमेशा मजबूत रखे और अपने भीतर किसी प्रकार का डर हावी नहीं होने दे। अपने आस-पास उन्ही तथ्यों को आने की मंजूरी दे जो आपके आत्मविश्वास को बढ़ा सकें। डॉ जमुना बताते की 7 मई को अचानक उनकी तबीयत खराब हुई तथा कोरोना के लक्षण महसूस किये। जांच के दोहरान पॉजिटिव रिपोर्ट पाई गयी।जिसके फलस्वरूप उन्होंने जनरल दवाई, बिटाडिन के गरारे, निम्बू पानी, भाप, काढ़ा आदि का सेवन करते हुए नियमित योग अभ्यास किया । जिसके फलस्वरूप 19 मई को कोरोना पर विजय प्राप्त कर ली। डॉ जमुना चिकित्सा सेवा के अलावा कई वर्षों से कर्मठ समाजसेवी भी है। डॉ जमुना को कई सामाजिक क्षैत्र में उत्कृष्ट कार्य के सम्मान पत्र व अवार्ड भी मिले हैं। कोरोना पर विजय प्राप्त कर ली। डॉ जमुना चिकित्सा सेवा के अलावा कई वर्षों से कर्मठ समाजसेवी भी है। डॉ जमुना को कई सामाजिक क्षैत्र में उत्कृष्ट कार्य के सम्मान पत्र व अवार्ड भी मिले हैं।
District Bureau chief Jaipur
रिपोर्टर -रधुनाथ सुकरिया
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |