फतेहपुर पुरानी रंजिश को लेकर लोधी विरादरी के लोगों ने यादव विरादरी को दौड़ाकर मारी गोली – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

फतेहपुर पुरानी रंजिश को लेकर लोधी विरादरी के लोगों ने यादव विरादरी को दौड़ाकर मारी गोली

1 min read
😊 Please Share This News 😊

फतेहपुर पुरानी रंजिश को लेकर लोधी विरादरी के लोगों ने यादव विरादरी को दौड़ाकर मारी गोली

पुरानी रंजिश को लेकर लोधी विरादरी के लोगों ने यादव विरादरी को दौड़ाकर मारी गोली,घायल खागा (फतेहपुर) कोतवाली क्षेत्र के धर्मगतपुर के नरवा गांव में शौचक्रिया कर लौट रहे प्रधान के भाई को रंजिसन गांव के ही लोधी विरादरी के तीन लोगों ने दौड़कर गोली मार दिया। जिससे पैरों के बीच में गोली लगने से घायल हो गए। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। और जांच में जुट गयी। खागा कोतवाली क्षेत्र के विकास खण्ड विजयीपुर अन्तर्गत धर्मगतपुर के नरवा गांव निवासी पवन उर्फ छोटू सिंह पुत्र नवल किशोर सिंह को शौचक्रिया कर घर लौटने समय रंजिश वस गांव के ही जय सिंह लोधी,फूल सिंह लोधी व देशराज सिंह लोधी आदि ने दौड़कर गोली मारकर फरार हो गए।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983)फतेहपुर : ( सुशील कुमार गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 5 मार्च 2022- शनिवार ।

पुरानी रंजिश को लेकर लोधी विरादरी के लोगों ने यादव विरादरी को दौड़ाकर मारी गोली,घायल खागा (फतेहपुर) कोतवाली क्षेत्र के धर्मगतपुर के नरवा गांव में शौचक्रिया कर लौट रहे प्रधान के भाई को रंजिसन गांव के ही लोधी विरादरी के तीन लोगों ने दौड़कर गोली मार दिया। जिससे पैरों के बीच में गोली लगने से घायल हो गए। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। और जांच में जुट गयी। खागा कोतवाली क्षेत्र के विकास खण्ड विजयीपुर अन्तर्गत धर्मगतपुर के नरवा गांव निवासी पवन उर्फ छोटू सिंह पुत्र नवल किशोर सिंह को शौचक्रिया कर घर लौटने समय रंजिश वस गांव के ही जय सिंह लोधी,फूल सिंह लोधी व देशराज सिंह लोधी आदि ने दौड़कर गोली मारकर फरार हो गए। बताया जाता है कि दिनांक 3 मार्च 2022 को समय लगभग 5:00 बजे सोच क्रिया कर पवन सिंह केदार सिंह कुलदीप सिंह आदि लोग लौट रहे थे जैसे ही गांव के किनारे पहुंचे थे कि गांव के ही जय सिंह लोधी फूल सिंह लोधी देशराज लोधी आज ने अवैध असलहा लेकर दौड़ा लिया और जान बचाकर भागे लोगों को घर के पास पा गए और गोली मार दिया जिससे पवन सिंह के पैर के बीच गुप्तांगों के समीप गोली लग गई। वही ग्रामीणों ने बताया कि इन दोनों के बीच में किसी बात को लेकर 3 वर्ष पूर्व गोली चली थी बीच में मामला ठंडा हो गया था लेकिन उसी रंजिश को मानते हुए इन लोगों ने पुनः आज गोली मारकर घटना को तरोताजा कर दिया। वहीं यह भी बताया जाता है कि घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने देशराज सिंह लोधी को हिरासत में ले लिया है।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज/बहुजन प्रेरणा समाचार पत्र ब्यूरो चीफ सुशील कुमार गौतम के साथ जितेंद्र कुमार मौर्य की रिपोर्ट

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!