फाउन्डेशन लिट्रेशी एण्ड न्यूमरेसी द्वितीय बैच का प्रशिक्षण आरम्भ ।
😊 Please Share This News 😊
|
बीआरसी भनवापुर में 120 शिक्षकों नें सीखा नई शिक्षा नीति के गुर
मुकेश गौतम सिध्दार्थानगर
भनवापुर । शनिवार को फाउन्डेशन लिट्रेशी एण्ड न्यूमरेसी के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण में द्वितीय बैच के शिक्षकों का भनवापुर बीआरसी पर शुरू किया गया।
जिसमें उपस्थित प्रशिक्षक एआरपी बेदप्रकाश श्रीवास्तव तथा डाक्टर कपिल तिवारी नें पहले दिन नई शिक्षा नीति पर चर्चा करते हुए,बच्चों में प्रारम्भिक बाल्यावस्था और शिक्षा ( ई सी सी ई) ,बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान स्कूलों में पाठ्यक्रम और शिक्षाशास्त्र आदि बिन्दुओं पर उपस्थित शिक्षकों से चर्चा किया । इस मौके पर रामप्रकाश मिश्र, अरुण चतुर्वेदी, मंजू मिश्रा,सुनील द्विवेदी, हिमांशु दिवेदी, सुनीता पांण्डेय, स्वपनिका, राकेश, आदर्श तिवारी,कपिल मुनि,कन्हैया लाल, अजय कुमार, आदि शिक्षक मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |