आवासीय छप्पर में अज्ञात कारणों से लगी आग, घर की सारी गृहस्ती जलकर हुई राख
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन प्रेरणा :संवाददाता – खंडासा-अयोध्या :गोपीनाथ रावत ।
थाना खंडासा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रायपट्टी मजरे तलिया शिव कुमार यादव पुत्रसियाराम यादव निवासी तलिया में अज्ञात कारणों से लगी आग से सारी गृहस्ती जलकर राख हो गई घर में कुछ खाने के लिए शेष नहीं बचा गरीबी में शिव कुमार गुजर बसर करते थे लेकिन अग्नि के तांडव से स्थिति परिस्थिति में बदल गई अयोध्या जिले के महान समाजसेवी राजन पांडे को सूचना मिलते ही अपने पुत्र अंकित पांडे जिला पंचायत सदस्य मिल्कीपुर चतुर्थ को भेजकर आर्थिक मदद के साथ -साथ वस्त्र खाद्य सामग्री आदि दिया और आगे मदद करने का भरोसा दिलाया ऐसे नहीं पूरे जिले में प्रसिद्ध समाजसेवी राजन पांडे कहे जाते हैं धन तो बहुत नेताओं के पास है समाज के पास है लेकिन मदद समाज सेवा करने के लिए पूरे जिले में महान समाजसेवी राजन पांडे से बढ़कर कोई नहीं है निस्वार्थ भाव से अनवरत समाज सेवा करना उनका प्रमुख धर्म और लक्ष्य है हमेशा गरीबों की सेवा करते रहते हैं चाहे वह गरीब बेटियों की शादी में अनुदान हो चाहे अग्नि पीड़ित की मदद करने में हो चाहे जिस जाति का हो चाहे कंबल वितरण का कार्य हो,चाहे गरीब असहाय व्यक्ति की बीमारी के लिए हो, हर प्रकार से गरीबों की मदद करने के लिए महान समाजसेवी राजन पांडे हमेशा तत्पर रहते हैं यह अपने में अदि्वतीय और महान है महान समाजसेवी राजन पांडे के विचारों और समाज सेवा की तुलना का बखान किया जाए तो बहुत ही कम है इनके उदार चरित्र और स्वभाव के बारे में लिखने के लिए शब्द ही कमजोर पड़ते हैं बिना भेदभाव की समाज सेवा का कार्य बहुत दिनों से अनवरत करते चले आ रहे हैं जो समाज में छिपा नहीं है इनके लिए कोई जाति धर्म नहीं है बल्कि गरीबों की सेवा करना ही इनका परम उद्देश्य है इनके लिए तो पूरा संसार ही परिवार है –‘अयं निजा परोवेति गणना च लघुचेतसाम उदारचरिता नाम तू वसुधैव कुटुंबकम्, महान समाजसेवी राजन पांडे के लिए पूरा संसार ही अपना परिवार है। इस मौके पर ग्राम प्रधान रायपट्टी विजय कोरी व संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |