मनरेगा मेट यूनियन सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन प्रेरणा :संवाददाता – इन्द्री अनेजा -जींद :सुरेंद्र पाल सिंह । इन्द्री मनरेगा मेट मजदूर संगठन की एक बैठक बीडीपीओं कार्यालय के प्रांगण में हुई जिसमें सभी सदस्यों ने अपनी मांगों के ना माने जाने को लेकर रोष व्यक्त किया ओर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर काफी संख्या में संगठन के लोग मौजूद रहे। इस मौके पर यूनियन के प्रदेश सचिव प्रवीण जावेद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश स्तर पर यूनियन बनी हुई है जिसमें कई बार मजदूरों की मांगों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों व विधायकों को मिला जा चूका है ओर मांग पत्र भी दिये गये है लेकिन अभी तक हमारी मांगों को माना नहीं गया है। उन्होंने कहा कि मनरेगा मजूदरों को केवल 315 रूपया दैनिक वेतन दिया जात है।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक -मुकेश भारती : मो 0 -9336114041 )
जिसकों पाने के लिए भी महीनों इंतजार करना पड़ता है। हैरानी वाली बात है कि हरियाणों के कई जिलों में तो मनरेगा मजदूरों को 392 रूपए दिये जाते है। पूरा काम भी नहीं मिलता है केवल जिस दिन कार्य मिलता है हमें उसी दिन का ही मानदेय मिलता है।
दिनांक 7 मार्च 2022- सोमवार । हमारी मांग है कि मनरेगा मजदूरों को मेट पोलिसी में लाया जाये ओर उनकी नियुक्ति ब्लाक स्तर पर की जाए। उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों को न्यूनतम वेतनमान दिया जाए ओर अगर न्यूनतम वेतन नहीं दिया जाता है तो कम से कम 500 रूपए दैनिक मानदेय दिया जाए। उन्होंने कहा कि 2005 से ही मागों को लेकर सरकार से अपील कर रहे है। सरकार 100 दिन का काम देने की बात करती है लेकिन कई परिवारों को तो 10 दिन का काम भी नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से अपील है कि मनरेगा मजदूरों की मांगों की ओर ध्यान दे। प्रधान शब्बीर खान,उप प्रधान नीरू व सरोज ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि हमें पूरा काम दिया जाए ओर हमारा मानदेय सही समय पर मानदेय सही समय पर मिलना चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की हमारी मांगों को शीघ्र माना जाए अन्यथा हमें कोई बड़ा आंदोलन छेडऩे के लिए सड़कों पर बैठना पड़ेगा। इस मौके पर राजबीर, पिंकी, रविन्द्र, रोशन, ललतेश, श्रीपाल, अशोक व भूषण सहित कई अन्य मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |