lakhimpur news : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिला थाना परिसर मे कार्यक्रम का आयेजन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

lakhimpur news : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिला थाना परिसर मे कार्यक्रम का आयेजन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिला थाना परिसर मे कार्यक्रम का आयेजन
लखीमपुर खीरी ! 8 मार्च ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” के अवसर पर महिला थाना परिसर में कार्यक्रम का आयोजन कर नगर की प्रतिष्ठितसमाजसेवी महिलाओं की उपस्थित में मनाया गया है । इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी निरीक्षक शकुंतला उपाध्याय ने पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन एवं अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी सदर अरविंद वर्मा के दिशा निर्देशन पर महिला थाना परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया है।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114014 )लखीमपुर खीरी: ( संदीपा राय – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 9 मार्च 2022- बुधवार ।

इस कार्यक्रम में समाजसेवी महिलाएं श्रीमती निरुपमा मोनी बाजपेई , डॉक्टर इरा श्रीवास्तव , डॉक्टर ज्योति तिवारी , श्रीमती सीमा टंडन , शिप्रा बाजपेई ,रश्मि बाजपेई , रत्ना मिश्रा , कुमुद गोविल , संदीपका चड्डा , कुसुम गुप्ता, नीति गुप्ता, क्षमा टंडन, कय्यूम अली व पत्रकार नन्द कुमार मिश्रा व महिला थाना व महिला हेल्प डेस्क, परिवार परामर्श केंद्र की महिला आरक्षीगण भी उपस्थित रहीं ,कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी समाजसेवी महिलाओं ने महिलाओं को जागरूक रहने का संकल्प दिलाया तथा परिवार परामर्श के माध्यम से सुलह कराने परिवार श्रीमती नगमा पत्नी मेहंदी हसन, श्रीमती शिवांगी पत्नी अंकित ,श्रीमती आरती पत्नी रघुनाथ ,श्रीमती माला इतनी अजय ,श्रीमती आरती पत्नी रामनिवास, श्रीमती राधा पत्नी हरीकिशोर ,श्रीमती अफसाना पत्नी इलमान ,श्रीमती रेशमा पत्नी आफताब, श्रीमती रोशनी पत्नी प्रमोद ,श्रीमती शमीम पत्नी नौशाद अली के शिकायती प्रार्थना पत्र मैं काउंसलर श्रीमती निधि गुप्ता, सुश्री शमा टंडन, सुश्री कुसुम गुप्ता ,कयूम ज़रवानी के सहयोग से सुलह समझौते कराए गये परिवारों को उपहार भेंट देकर सु:खद परिवारिक जीवन निर्वाह करने की शुभ कामना दी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!