बरवर खीरी बार एसोसिएशन मोहम्मदी की वर्ष 2022 की प्रबंध कारिणी की चुनाव प्रक्रिया संपन्न – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बरवर खीरी बार एसोसिएशन मोहम्मदी की वर्ष 2022 की प्रबंध कारिणी की चुनाव प्रक्रिया संपन्न

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बरवर खीरी बार एसोसिएशन मोहम्मदी की वर्ष 2022 की प्रबंध कारिणी की चुनाव प्रक्रिया संपन्न

गोविंद अध्यक्ष महामंत्री शाहिद बाबा चुने गए बरवर खीरी बार एसोसिएशन मोहम्मदी की वर्ष 2022 की प्रबंध कारिणी की चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमें अध्यक्ष पद पर आमने-सामने की टक्कर हुई, चुनाव समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश त्रिवेदी ने बताया कि कुल 369 मत पडे,जिसमे गोविंद कुमार खरे को 234 मत प्राप्त हुए वही श्याम बाबू मिश्रा को 132 मत प्राप्त हुए 102 वोटों से गोविंद खरे विजई घोषित हुए वही महामंत्री पद पर 4 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई जिसमें शाहिद अली को 134 लालता प्रसाद को 117 ,लोकेश अवस्थी को 111 और पंकज कश्यप को 3 मतों से संतोष करना पड़ा शाहिद अली बाबा 17 मतों से विजई घोषित हुए, वही निर्विरोध वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नरेंद्र बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष प्रथम पर विमल कुमार, उपाध्यक्ष द्वितीय पर पुष्कर कनौजिया, उपाध्यक्ष तृतीय पर मोहम्मद शहरोज जाफरी को निर्विरोध चुन लिया गया। वहीं महामंत्री पद पर मोहम्मद शाहिद अली, पंकज कुमार कश्यप, लालता प्रसाद, लोकेश कुमार अवस्थी सहित चार लोगों के बीच चुनाव होगा।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114014 )बरवर खीरी : ( एजाज अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 9 मार्च 2022- बुधवार ।

कोषाध्यक्ष पद पर पवन कुमार वर्मा को निर्विरोध, संयुक्त मंत्री प्रथम पर राजशेखर अग्निहोत्री के नाम वापसी पर मोहम्मद शारिक सिद्दीकी, संयुक्त मंत्री द्वितीय पर मो. अतीक के नाम वापस लेने पर उमेश कुमार पाल को, संयुक्त मंत्री तृतीय पर नीरज कुमार तथा शाषी परिषद वरिष्ठ के छः पदों पर हरिवंश कुमार शुक्ला, व मोहम्मद शहीम तथा शाषी परिषद कनिष्ठ के छः पदों के लिए अनादि मिश्र व याकूब अली ने नाम वापस लेने पर बृजेश पाल, अरुण कुमार पंकज, सुखविंदर सिंह, रामदास, मोहम्मद जब्बाद सिद्दीकी, तौसीफ मोहम्मद को निर्विरोध चुन लिया गया था, चुनाव समिति में प्रमुख रूप से बी पी सिंह वीरेंद्र कुमार गुप्ता सहित अंधकार करणी मौजूद रही, नवनिर्वाचित अध्यक्ष और महामंत्री सहित सभी को पूर्व महामंत्री मोहम्मद हसन नकवी निवर्तमान अध्यक्ष शिव कुमार सिंह पूर्व अध्यक्ष सहित सभी ने बधाई दी।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!