दिनांक, 26,मई, 2021, को करुणा के सागर तथागत गौतम बुद्ध जी के जन्म दिवस पुष्पांजलि का किया गया कार्यक्रम – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

दिनांक, 26,मई, 2021, को करुणा के सागर तथागत गौतम बुद्ध जी के जन्म दिवस पुष्पांजलि का किया गया कार्यक्रम

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पदक मुकेश कुमार भारती -9161507983 )
मथुरा ( विजय कुमार ) सिटी रिपोर्टर


दिनांक, 26,मई, 2021, को करुणा के सागर तथागत गौतम बुद्ध जी के जन्म दिवस पुष्पांजलि का किया गया कार्यक्रम
महोदय आज दिनांक, 26,मई, 2021, को करुणा के सागर तथागत गौतम बुद्ध जी के जन्म दिवस व परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष में आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर डॉ,अंबेडकर सामाजिक अधिकार मंच के तत्वाधान में एक पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 11:00 बजे से कैंप कार्यालय डॉ,अंबेडकर भवन डीग गेट पर किया गया कार्यक्रम में उपस्थित मंच के सभी पदाधिकारियों के द्वारा तथागत गौतम बुद्ध जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया,,, कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंच के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि तथागत गौतम बुद्ध जी, ने अपने पूरे जीवन में शांति,, बंधुत्त्वा,,एवं भाईचारे,,से रहने का संदेश विश्व की पूरी मानव जाति को दिया और अपना राजपाट छोड़कर मानव जाति के कल्याण के लिए पूरे जीवन भर विश्व भर का भ्रमण कर लोगों में भाईचारे,से रहने व एक दूसरे का मान सम्मान करने का संदेश दिया,, पुष्पांजलि कार्यक्रम के दौरान मंच के संरक्षक त्रिलोकीनाथ कर्दम,मोहन सिंह कदम,दिनेश कुमार,सूरज पाल सिंह,ताराचंद प्रधान जी,मंच के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह,महामंत्री पंचम सिंह आजाद एडवोकेट, राजेश आजाद एडवोकेट,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मैहराज अली,राजेंद्र कुमार धारीवाल,विजय सिंह बाजना,अजय सिंह कर्दम,दिगंबर सिंह,हरी बाबू,रामबाबू सिंह, सतवीर सिंह,कमल वकील, एमपी सिंह,अशोक प्रिया, डॉ, जगदीश बावू,राजू माहौर बृजवासी,राम कुमार माहोर, जितेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे,,, कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार की गाइड लाइनओं का पालन करते हुए पुष्पांजलि कार्यक्रम किया गया,कार्यक्रम का संचालन मंच के महामंत्री पंचम सिंह आजाद एडवोकेट के द्वारा किया गया

भवदीय,
जितेंद्र सिंह
अध्यक्ष
डॉ,अंबेडकर सामाजिक
अधिकार मंच मधुरता
मो,नं, 9997 8246 70

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!