जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव परिणाम घोषित,पुलिस अधीक्षक की निरन्तर निगरानी में मतगणना का कार्य सकुशल सम्पन्न – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव परिणाम घोषित,पुलिस अधीक्षक की निरन्तर निगरानी में मतगणना का कार्य सकुशल सम्पन्न

1 min read
😊 Please Share This News 😊

जिला निर्वाचन अधिकारी, सामान्य प्रेक्षक, पुलिस अधीक्षक की निरन्तर निगरानी में मतगणना का कार्य सकुशल सम्पन्न,

जिला निर्वाचन अधिकारी ने शान्तिपूर्ण मतगणना पर मतगणना कार्मिकों को धन्यवाद दिया प्रतापगढ़। उ0प्र0 विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 निर्वाचन की मतों की गणना आज दिनांक 10 मार्च 2022 को महुली मण्डी मतगणना स्थल पर सम्पन्न हुई। मतगणना पर्याप्त सुरक्षा घेरे में प्रातः 8 बजे शुरू हुई। पहले पोस्टल मतों की गणना हुई और प्रातः 8.30 बजे से ई0वी0एम0 में पड़े मतों की गणना 7वों विधानसभा क्षेत्रांं के लिये अलग-अलग मतगणना पण्डालों में सम्पन्न हुई। सभी मतगणना पण्डालो में यह मतगणना सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के आर0ओ0 और उस विधानसभा क्षेत्र विशेष के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक की देखरेख में सम्पन्न हुई।
जारी मतगणना परिणाम के अनुसार 244-रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी आराधना मिश्रा ‘‘मोना’’ कुल 84334 मत पाकर विजयी रही। इन्होने अपने निकटतम भाजपा प्रत्याशी नागेश प्रताप सिंह उर्फ छोटे सरकार को हराया जिन्हें कुल 69593 मत मिले। इस प्रकार आराधना मिश्रा ‘‘मोना’’ की जीत 14741 मतों से हुई। 245-बाबागंज (अ0जा0) विधानसभा क्षेत्र का चुनाव परिणाम जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी विनोद कुमार के पक्ष में रहा जिन्हें कुल 67282 मत मिले और इन्होने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी गिरीश चन्द्र को कुल 15767 मतों से पराजित किया। गिरीश चन्द्र को कुल 51515 मत मिले। 246-कुण्डा विधानसभा क्षेत्र का चुनाव परिणाम जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह के पक्ष में गया जिन्हें कुल 99612 मत मिले और इन्होने अपने निकटतम समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव को 30315 मतों से हराया। गुलशन यादव को 69297 मत मिले। 247-विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र का चुनाव परिणाम अपला दल (सोनेलाल) प्रत्याशी जीत लाल के पक्ष में रहा जिन्हें कुल 86829 मत मिले और इनके निकटतम समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सौरभ सिंह को 38777 मत मिले। इस प्रकार जीत लाल की जीत 48052 मतों से हुई।
248-प्रतापगढ़ सदर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेन्द्र कुमार मौर्य विजयी रहे जिन्हें कुल 89762 मत मिले और इनके निकटतम अपना दल कमेरावादी प्रत्याशी कृष्णा पटेल को 64699 मत मिले। इस प्रकार राजेन्द्र कुमार मौर्य 25063 मतों से विजयी रहे। 249-पट्टी विधानसभा क्षेत्र का परिणाम समाजवादी पार्टी प्रत्याशी राम सिंह के पक्ष में रहा जिन्हें कुल 108070 मत मिले और इनके निकटतम प्रतिद्वन्दी भाजपा के राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह को कुल 86019 मत मिले। इस प्रकार राम सिंह 22051 मतों से विजयी रहे। 250-रानीगंज विधानसभा क्षेत्र की मतगणना में समाजवादी पार्टी के राकेश कुमार वर्मा उर्फ डा0 आर0के0 वर्मा विजयी रहे जिन्हें कुल 75583 मत मिले और इनके निकटतम प्रतिद्वन्दी भाजपा के अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा को 72934 मत मिले। इस प्रकार डा0 आर0के0 वर्मा 2649 मतों से विजयी रहे।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने राज्य कृषि उत्पादन मण्डी समिति महुली परिसर में स्थापित मतगणना पण्डालों में पूरी मतगणना प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होने पर मतगणना कार्य में लगे सभी मतगणना कार्मिकों, पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों, 7वों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, मीडिया बन्धुओं और मतगणना से जुड़े सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को शान्तिपूर्ण ढंग से मतगणना सम्पन्न कराने के लिये बधाई दी है। पूरे मतगणना प्रक्रिया के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मुकेश चन्द्र, मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा अपनी पूरी प्रशासनिक व पुलिस टीम के साथ मतगणना स्थल पर उपस्थित रहकर पूरे मतगणना प्रक्रिया का जायजा लिया और मतगणना परिसर में शान्ति एवं सुरक्षा बनाये रखने का अधिकारियों को निर्देश देते रहे। मतगणना स्थल महुली पर सभी मतगणना कर्मी प्रातः 5 बजे से ही पहुॅचना शुरू किये थे और 6 बजते बजते अपने अपने दायित्वों को पूरी तरह सम्भाल लिये। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित रामपुरखास के सामान्य प्रेक्षक के0 राजेश, बाबागंज के सामान्य प्रेक्षक श्रीकान्त शास्त्री, कुण्डा के सामान्य प्रेक्षक एलेक्स वी0एफ0 पॉल मेनन, विश्वनाथगंज के सामान्य प्रेक्षक एस0 सरवनन, प्रतापगढ़ के सामान्य प्रेक्षक रमन एस0ए0, पट्टी के सामान्य प्रेक्षक रूगवेद मिलिन्द ठाकुर, विधानसभा रानीगंज के सामान्य प्रेक्षक दीपेन्द्र सिंह कुशवाह ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के काउण्टरों पर उपस्थित रहकर मतगणना का कार्य सकुशल सम्पन्न कराया। मतगणना स्थल पर चिकित्सकों की टीम, फायर बिग्रेड तैनात किये गये थे तथा मीडिया सेन्टर बनाया गया था जहां पर राउण्ड वाइज मतगणना के परिणाम मीडिया बन्धुओं को उपलब्ध कराया गया। ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से राउण्ड वाइज गणना के परिणाम घोषित किये जाते रहे। जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार के साथ मीडिया बन्धुओं को आयोग के निर्देशानुसार परिभ्रमण भी कराया गया।जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!