नवाबगंज ब्लाक में मनाया गया जीत का जश्न
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
नवाबगंज ब्लाक में मनाया गया जीत का जश्न
बाबागंज/बहराइच। नानपारा विधानसभा में बीजेपी गठबंधन अपना दल एस के प्रत्याशी राम निवास वर्मा की जीत का जश्न शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर जुलूस निकालकर मनाया। विधानसभा अंतर्गत सीमावर्ती कस्बों में ब्लाक प्रमुख नवाबगंज जे.पी. सिंह के नेतृत्व में दोनों संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस बाबागंज से सीमावर्ती क्षेत्र तक निकाला। जुलूस रुपईडीहा कस्बे में भ्रमण करने के पश्चात वापस बाबागंज आकर समापन किया गया।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041 ): (आनंद कुमार सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 12 मार्च 2022- शनिवार ।
बाबागंज/बहराइच। नानपारा विधानसभा में बीजेपी गठबंधन अपना दल एस के प्रत्याशी राम निवास वर्मा की जीत का जश्न शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर जुलूस निकालकर मनाया। विधानसभा अंतर्गत सीमावर्ती कस्बों में ब्लाक प्रमुख नवाबगंज जे.पी. सिंह के नेतृत्व में दोनों संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस बाबागंज से सीमावर्ती क्षेत्र तक निकाला। जुलूस रुपईडीहा कस्बे में भ्रमण करने के पश्चात वापस बाबागंज आकर समापन किया गया। इस जुलूस में शामिल लोग योगी मोदी जिंदाबाद, बुलडोजर बाबा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। पिछली दो बार से नानपारा विधानसभा सीट पर काबिज माधुरी वर्मा को लगभग 12184 के मतों से हराकर इस बार अपना दल के प्रत्याशी ने विजय पताका लहराया है। अपना दल के मीडिया सलाहकार श्याम कुमार मिश्रा ने पार्टी प्रत्याशी राम निवास वर्मा की जीत की खुशी में घर-घर लड्डू का डिब्बा पहुंचा कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को बधाई देकर बताया कि गठबंधन सरकार में योगी और मोदी के किए गए विकास के कार्य, राशन प्रणाली, बिजली तथा प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार व नारी सम्मान आदि मुद्दों पर जनता ने अपनी मुहर लगाई। श्याम कुमार मिश्रा ने कहा आने वाले दिनों में इस सीमावर्ती कस्बे का विकास कर यहां की मूलभूत सुविधाओं को दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के कोषाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पंडित भीमसेन मिश्रा, मंडल अध्यक्ष अजय मिश्र, जिला कार्यकारिणी सदस्य रमेश कुमार अम्लानी, विजय सिंह, किसान मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष अंकुर त्रिपाठी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |