अयोध्या मुख्यालय के निकट कनक शाह काम्प्लेक्स में कोरोना कोविड 19 के प्रभाव उससे बचाव व शुरक्षा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
अयोध्या मुख्यालय के निकट कनक शाह काम्प्लेक्स में कोरोना कोविड 19 के प्रभाव उससे बचाव व शुरक्षा
अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील मुख्यालय के निकट कनक शाह काम्प्लेक्स में कोरोना कोविड 19 के प्रभाव उससे बचाव व शुरक्षा के प्रति कैशपार माइक्रो क्रेडिट की तरफ से एक दिवसीय जागरूक कार्यक्रम किया गया , जिसमें आंचलिक प्रबंधन मिस मंजू थापा क्षेत्रीय प्रबंधक जितेन्द्र यादव ,एरिया रिस्क आफिसर, तुलसीराम मौर्या शाखा प्रबंधक बीकापुर, मनोज कुमार ने बताया कि कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट कंपनी एक्ट 1956 के तहत पंजीकृत एक गैर-लाभकारी संस्था है।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041 )अयोध्या : ( फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 12 मार्च 2022- शनिवार ।
जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली समस्त महिलाओं की पहचान करना एवं उन्हें उत्प्रेरित कर, उन्हें वित्तीय सेवाए अन्य महतवपूर्ण स्वास्थ्य एवं शैक्षणिक सेवाए, ईमानदारी पूर्वक, समय से तथा कुशलता पूर्वक प्रदान करना है |इसके तहत संस्था द्वारा CSR गतिविधि के तहत अयोध्या जिले की बीकापुर शाखा में कोविड वैक्सीन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ..एस एच ओ मणि शंकर तिवारी कार्यक्रम मे पधारे जिनका कार्यक्रम में किया गया स्वागत,कैशपॉर ने करीब 150 सदस्याओं तथा उनके पति को आमंत्रित किया और कोविड के बारे में तथा आने वाली चौथी संभावित लहर के बारे में बताया और वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहन राशि भी प्रदान किया तथा कोविड से बचाव हेतू मास्क,सेनेटाईज़र और साबुन का वितरण भी किया |लोगों को जागरूक भी किया गया, कैशपॉर की तरफ से ट्रेनर विनोद कुशवाहा आदि लोगों ने जानकारी दी मौके पर आडिट विभाग से किश्न कुमार,सरोज ,शिवानी, शिवरतन,आदि लोगों के सहयोग से कार्य क्रम हुआ सम्पन्न।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |