कुशीनगर ग्रामीण क्षेत्र में कवि गोष्ठी का आयोजन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
कुशीनगर ग्रामीण क्षेत्र में कवि गोष्ठी का आयोजन
ग्रामीण क्षेत्र में कवि गोष्ठी का आयोजन भवम् भवानी साहित्य परिषद के तत्वाधान में ग्रामसभा गोसाई पट्टी में कवि गोष्टी का आयोजन कुशीनगर। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र गोसाई पट्टी ग्राम सभा में ग्रामीण के सम्मानित कवि विजन के द्वाराभवम्भावानी साहित्य परिषद परिषद के बैनर तले रविवार के दिन गोसाई पट्टी स्थित पंचायत भवन पर कवि गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ गोष्टी के आरंभ में मां सरस्वती की वंदना से शुरुआत हुई बसंत का खुलकर आनंद लिया गया उपस्थित कवियों द्वारा वसंत ऋतु में प्रकृति हटा रूप को देखकर खेतों में पेड़ों पर बसंत की हरियाली के विरोध करते हुए कविता पाठ किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुरेंद्र पांडे ने वीणा वादिनी को बुलाकर वाणी वंदना करते हुए होली के अवसर पर मां शारदा की वंदना की मां शारदा की वंदना तोहार हे मैया शारदा भवानी वीणा वादिनी करना
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041 )कुशीनगर : (जितेंद्र भारती – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 14 मार्च 2022- सोमवार ।
ग्रामीण क्षेत्र में कवि गोष्ठी का आयोजन भवम् भवानी साहित्य परिषद के तत्वाधान में ग्रामसभा गोसाई पट्टी में कवि गोष्टी का आयोजन कुशीनगर। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र गोसाई पट्टी ग्राम सभा में ग्रामीण के सम्मानित कवि विजन के द्वाराभवम्भावानी साहित्य परिषद परिषद के बैनर तले रविवार के दिन गोसाई पट्टी स्थित पंचायत भवन पर कवि गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ गोष्टी के आरंभ में मां सरस्वती की वंदना से शुरुआत हुई बसंत का खुलकर आनंद लिया गया उपस्थित कवियों द्वारा वसंत ऋतु में प्रकृति हटा रूप को देखकर खेतों में पेड़ों पर बसंत की हरियाली के विरोध करते हुए कविता पाठ किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुरेंद्र पांडे ने वीणा वादिनी को बुलाकर वाणी वंदना करते हुए होली के अवसर पर मां शारदा की वंदना की मां शारदा की वंदना तोहार हे मैया शारदा भवानी वीणा वादिनी करना कि तथा अपना काव्य पाठ सुनाया इस अवसर पर लोकनायक इंटरमीडिएट कॉलेज सेवरही के प्रधानाचार्य भवाल प्रसाद ने अपनी रचना प्रस्तुत की अपनी कविता में डॉक्टर के काम बा बढ़ाएं यही सरकार का हवेली ही भगवान रोवत चिल्ला उनके दरवाजे पर पाला देकर लेकर जाए के दवा देते काला गोली सफेद गोली से घरेलू उपचार कैंसर का डॉक्टर भगवान इस अवसर पर दुर्गा दुर्गा रविशंकर जी जो मुंबई से चलकर आए थे ने अपनी रचना में जिंदगी भी हार कर भी जीत जाला कविता सुंदर पांडे जी होली पर राजनीतिक होली गीत सुनाकर कईले कमाल बुलडोजर बाबा पहले कमाल बुलडोजर साइकिल पंचर हाथी धसल हाथ पिराईल निर्मल निर्मल पीछे भाई कल कमल कईले कमल गुर्जर बाबा कविता पाठ किया इस अवसर पर सोमेश्वर ओझा गणपत रसिया हरेंद्र पांडे ओम प्रकाश द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार दीप नारायण दर्पण दीप नारायण गुप्ता आकाश महेश्वरी मृत्युंजय पाठक सत्य प्रकाश शुक्ला श्री कृष्ण चुलबुल पांडे रवि शंकर भगवान कुशवाहा कांति पति संतोष संगम सत्य प्रकाश मिश्रा पत्रकार मुनेश्वर यादव किशोर जी अवध किशोर उर्दू इत्यादि लोगों ने कविता सुनाई इस अवसर पर राम प्रसाद वशिष्ठ पंडित अजय कुमार सिंह पत्रकार अंग्रेजी इलाज ग्राम प्रधान शंभू यादव गोसाई पट्टी कृष्णा यादव आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के संरक्षक सहज सेवा केंद्र गोसाई पट्टी के प्रबंधक किशोर जी द्वारा सभी कवियों को तथा पत्रकार को अंग वस्त्र और कलम डायरी देकर सम्मानित किया गया ग्रामीण क्षेत्र में इस कवि गोष्ठी का आयोजन ऐतिहासिक रूप धारण करते हुए देर शाम तक चला क्षेत्र में प्रतिभाओं के धनी ग्रामीण स्तर की कमियों को सुनने का लोगों का अवसर प्राप्त हुआ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |