खीरी बृज मौर्या जी ने सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र में दान दिया सोलर पैनल सिस्टम
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
खीरी बृज मौर्या जी ने सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र में दान दिया सोलर पैनल सिस्टम
सहयोग कांग्रेस के भावी प्रत्याशी विधान परिषद खीरी बृज मौर्या जी ने सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र में दान दिया सोलर पैनल सिस्टम जिले में सहायक स्वास्थय केंद्रों को सौर ऊर्जा के माध्यम से रोशन करने व मरीजों की सुविधा के लिऐ बृज मौर्या जी के टीम के द्वारा पलिया ब्लाक के सरकारी स्वास्थय केन्द्र भानपुरी खजूरिया कालोनी, कृष्णानगर कालोनी, रानीनगर कालोनी में क्रमशः 3-3 किलोवाट व बनकटी स्वास्थय केन्द्र में 2 किलोवाट का लगभग 10 लाख रुपए क़ीमत का सोलर पैनल सिस्टम डोनेट किया।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041 ): (विपिन कुमार सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 14 मार्च 2022- सोमवार ।
सहयोग कांग्रेस के भावी प्रत्याशी विधान परिषद खीरी बृज मौर्या जी ने सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र में दान दिया सोलर पैनल सिस्टम जिले में सहायक स्वास्थय केंद्रों को सौर ऊर्जा के माध्यम से रोशन करने व मरीजों की सुविधा के लिऐ बृज मौर्या जी के टीम के द्वारा पलिया ब्लाक के सरकारी स्वास्थय केन्द्र भानपुरी खजूरिया कालोनी, कृष्णानगर कालोनी, रानीनगर कालोनी में क्रमशः 3-3 किलोवाट व बनकटी स्वास्थय केन्द्र में 2 किलोवाट का लगभग 10 लाख रुपए क़ीमत का सोलर पैनल सिस्टम डोनेट किया। इससे क्षेत्र के मरीजों को बहुत फायदा मिलेगा कांग्रेस के संपूर्णानगर नगर अध्यक्ष व पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी राजन यादव ने बताया विगत एक वर्षो से बृज मौर्या जी अपने कम्पनी और एनजीओ के माध्यम से सरकारी स्वास्थय केंद्रों में सोलर पैनल सिस्टम लगाने के लिए सहायता राशी अपनी तरफ से de रहे हैं और आज दर्जनों से ज्यादा बहराइच के स्वास्थ्य केन्द्र सोलर से जगमगा रहे हैं।इस दौरान क्षेत्रीय स्तर पर ग्राम प्रधान भानपुरी खजूरिया कालोनी प्रभुनाथ जी व क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल गुप्ता डा. उदय भान मौर्या, एएनएम भानपुरी आशा सिंह, ब्लाक अध्यक्ष सचिन शाह, यूथ ब्लाक उपाध्यक्ष आदिल खान, पूर्व प्रधान ऐंठपुर & गजरौला रामचन्द्र सिंह, एएनएम बनकटी सरिता राना। का भरपुर सहयोग रहा, एएनएम रानीनगर मनीषा जी का बहुत सहयोग रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |