शिवपुरी कोयले का रादा में लपेट कर ले जा रहे दस कुंटल पांच किलो ग्राम गांजा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

शिवपुरी कोयले का रादा में लपेट कर ले जा रहे दस कुंटल पांच किलो ग्राम गांजा

1 min read
😊 Please Share This News 😊

शिवपुरी कोयले का रादा में लपेट कर ले जा रहे दस कुंटल पांच किलो ग्राम गांजा

कोयले का रादा में लपेट कर ले जा रहे दस कुंटल पांच किलो ग्राम गांजा ,साफ छवि के तेज तर्रार इंदार थाना प्रभारी के एन शर्मा व उनकी टीम की बडी कार्यवाई,।रन्नौद /शिवपुरी , जिले के इंदार अंतर्गत इंदार थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो करोड़ रुपये का गांजा जप्त किया है। उड़ीसा से गांजे को हरियाणा ले जा रहे थे। आरोपितों को पुलिस की चेकिंग का संदेह हुआ तो उन्होंने गाड़ी इंदार की तरफ मोड़ दी। एक आरोपित ठाठी गांव का रहरे वाला था तो उन्हें लगा यहां गांजा छिपा लेंगे।गांजे की तस्करी की सूचना इंदार थाना प्रभारी केएन शर्मा के साथ देहात थाना प्रभारी विकास यादव को भी लग गई थी। इसलिए पुलिस ने पहले से ही इन्हें पकड़ने के लिए चेकिंग लगा दी थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रक क्रमांक जेएच 10वाय 8285 में मनोज ठाकुर निवासी हाथिया थाना बरसाना जिला मथुरा कोयला चूरी के नीचे छिपाकर गांजा ले जाया जा रहा है। इस पर पुलिस ने चेकिंग लगाई।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041 )शिवपुरी : ( संजीव सूर्यवंशी – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 14 मार्च 2022- सोमवार ।

चेकिंग के दौरान संदेही ट्रक दिखा, लेकिन ड्राइवर ने पुलिस को नजरअंदाज कर ट्रक भगा दिया। पुलिस ने इसे पकड़ा और जांच की तो ऊपर तो कोयला चूरी भरी हुई थी, लेकिन उसके नीचे प्लाटिस्क के कट्टों में गांजा भरा हुआ था। ट्रक चालक छोटू पुत्र घनश्याम यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम ठाटी थाना इंदार के साथ ट्रक में छोटू पुत्र चन्द्रभानसिंह यादव उम्र 21 साल निवासी तिजारपुर थाना मायापुर शिवपुरी, चन्द्रभान सिंह पुत्र रामजीलाल यादव उम्र 47 साल निवासी हाथिया थाना बरसाना जिला मथुरा उप्र सवार थे इनसे 35 पैकेटो मे कुल 10 क्विंटल 5 किलोग्राम गांजा पुलिस को बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार इसका बाजार मूल्य करीब दो करोड़ रुपये है। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने बताया कि यह गांजा उड़ीसा से लेकर आ रहे थे। आरोपित ट्रक को ठाठी गांव ले जा रहे थे। इसे गांव में छिपाकर रखते और कुछ समय बाद सप्लाई के लिए ले जाने वाले थे। पुलिस फिलहाल आरोपितों से पूछताछ कर रही है कि यह माल कहां सप्लाई करने वाले थे और गिरोह से कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।इनका रहा योगदान कार्रवाई में थाना प्रभारी देहात विकास यादव, थाना प्रभारी इंदार केएन शर्मा , प्रआर प्रदीप गुर्जर, प्रआर वहीद खान, प्रआर चालक रंजीत खान, आर दीपचन्द, वीरेन्द्रसिंह गुर्जर, मलखानसिंह गुर्जर, सुनील कुमार भील, रिंकू माहौर की सराहनीय भूमिका रही है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!