धोबी समाज में चेतना फ़ैलाने के लिए गाडगे यूथ बिग्रेड ने लिया बड़ा संकल्प
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता -लखीमपुर खीरी -हीरालाल वर्मा ।
धोबी समाज में चेतना फ़ैलाने के लिए गाडगे यूथ बिग्रेड ने लिया बड़ा संकल्प गाडगे यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय संरक्षक व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरदीप माथुर जी ने जनपद कानपुर उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय संत गाडगे महाराज जी से प्रेरणा लेकर तीन वर्ष पूर्व धोबी समाज में जागरूक करने के लिए काम करना शुरू किया था उस समय अकेले समाज को जगाने का बेड़ा उठाया। जो धीरे धीरे कारवां में बदल गया और आज पूरे प्रदेश में धोबी समाज में को जगाने का काम कर रही है।
लखनऊ के मण्डल अध्यक्ष गुड्डू भारती व लखनऊ मण्डल सचिव विपिन भारती के दिशा निर्देश पर जनपद लखीमपुर खीरी के जिला अध्यक्ष रोशनलाल भारती व जिला संगठन मंत्री आनन्द चौधरी मोनू भैया, जिला मीडिया प्रभारी अमरेन्द्र सिंह, तहसील सचिव डॉ धर्मवीर, सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार राम सेवक ने गाडगे यूथ बिग्रेड संगठन को मजबूत करने के लिए बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041 ): – दिनांक 14 मार्च 2022- सोमवार । दिनांक 13 -03 -2022 को जिला लखीमपुर खीरी के ब्लॉक लखीमपुर व ब्लॉक फूलबेहड़ के ग्राम सभा- मुड़िया मिश्र, दलेल नगर ,पीपरावां , सुंदरवल , में मीटिंग कर लोगो को राष्ट्रीय संत गाडगे महाराज साहेब की बिचार धारा को बताया गया ।
जिला संगठन मंत्री आनन्द चौधरी मोनू भैया ने अपने व सम्बोधन में बताया कि धोबी समाज के लोगो में शिक्षा व स्वछता के प्रति किया जागरूक और समाज के लोगो को बताया गयाबहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041 ): – दिनांक 14 मार्च 2022- सोमवार । की सभी अपने समाज के लोगो को राष्ट्रीय संत गाडगे महाराज जी व बाबा साहेब डॉ भीम अम्बेडकर साहेब , माता साबित्री बाई फूले ,मान्यवर कांशीराम साहेब की प्रतिमा अपने घरों में लगानी चाहिए। और उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। आपस में भाई चारा कायम रखना चाहिये। और सभी बहुजन व दलित महा पुरुषों के जीवन संघर्ष के बारे में जानकारी दी गयी।
बाबा साहेब के सामाजिक, गुरु के रूप में संत गाडगे महाराज जी आज जाना जाता है। बाबा साहेब डॉ भीम अम्बेडकर साहेब, माता साबित्री बाई फूले ,मान्यवर कांशीराम साहेब के जीवन संघर्षों के बारे में बताया गया। बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041 ): – दिनांक 14 मार्च 2022- सोमवार । जिला मीडिया प्रभारी अमरेन्द्र सिंह ने समाज को सम्बोधित करते हुये बताया कि अपने महापुरुषों से प्रेरणा लेकर अपने शुभ कार्यों को करना चाहिए। और महापुरुषों की विचारों को स्वीकार कर व आत्मसात कर विकास के पथ पर चलने की जीवन प्रयन्त संघर्ष करना चाहिए तभी समाज आगे बढ़ सकता है।
हमारा समाज सदियों से पिछड़ा है और इस समाज को दबा कर रखा है। तहसील सचिव डॉ धर्मवीर ने अपने सम्बोधन में बताया कि धोबी समाज को एकजुट रहना चाहिए समाज में डॉक्टर, इंजीनियर , आईएएस पीसीएस बनाना है तो शिक्षा पर जोर देना होगा तभी समाज का भला हो सकता है। इस कारवां को आगे बढ़ाने के लिए समाज से लोगो को आगे निकलकर आना पड़ेगा। सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार राम सेवक ने अपने सम्बोधन में बताया कि हम लोग रात दिन समाज को जगाने का कार्य कर रहे है। राष्ट्रीय संरक्षक व राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है हम लोगों को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुये संगठन के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। गाडगे यूथ बिग्रेड से जुड़ने के लिए संपर्क करें। लखनऊ मंडल अध्यक्ष गुड्डू भारती-संपर्क सूत्र :9455371215 जिला संगठन मंत्री आनन्द चौधरी मोनू भैया -संपर्क सूत्र :8948076508 जिला मीडिया प्रभारी अमरेन्द्र सिंह -संपर्क सूत्र :9792424604
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |