कांग्रेस पार्टी हरियाणा में चल रहे सदस्यता अभियान के तहत पार्टी वर्करो की मीटिंग ली
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन प्रेरणा :संवाददाता -हरियाणा -कपिल यादव ।
14/03/2022 गांव जगमालवाली मे पूर्व में रहे मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ओ एस ङी ङाक्टर के वी सिह ने कांग्रेस पार्टी मे चल रहे सदस्यता अभियान के तहत पार्टी वर्करो की मीटिंग ली और पार्टी वर्करो को कांग्रेस पार्टी के साथ नये सदस्य जोडने के लिए आह्वान किया वही पंजाब मे मिली हार पर भी मंथन किया और सरकार के खिलाफ हल्ला बोला कि हरियाणा सरकार के मैनिफेस्टो मे बुढापा पैशन ईकावन सो देने का वायदा किया था पर यहा तो साढे तीन लाख लोगो की पैशन काट दी ,न गरीब लोगो को कांग्रेस की सरकार के समय जो 100 गज के प्लाट दिये गये थे उनकी रजिस्टरी और प्लाट अभी तक नही दिये गए और न ही गरीब परिवारो को राजीव गाँधी स्कीम के तहत पीने के पानी की टंकी दी गई इस मोके पर ङाक्टर अवतार सिंह, पूर्व सरपंच गुरतेज सिंह, हरदम सिंह, जगजीत सिंह, तरसेम सिंह, गुरदास सिंह, सुखबीर सिंह, जगनंदन सिंह और मलकीत सिंह आदि उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |