आगरा लूसी 2 फिल्म का पोस्टर विमोचन किया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
आगरा लूसी 2 फिल्म का पोस्टर विमोचन किया
आगरा में अजय प्रकाश फिल्म्स के बैनर तले लूसी 2 फिल्म का पोस्टर विमोचन किया गया जिसमें चीफ गेस्ट के रुप में आगरा के जाने-माने भीमसेन शिरोमणि जी ,आरोही इवेंट से अमित तिवारी जी और अधिकार वेलफेयर सोसाइटी से पल्लवी महाजन उपस्थित रहे ।21वी लूसी 2 का पोस्टर विमोचन सभी अतिथि एवं पूरी टीम के साथ किया गया जिसमें प्रधान डोरीलाल जी एनजीओ से सत्य प्रकाश वर्मा भी मौजूद रहे इस फिल्म के लीड रोल में सुंदर सिंह भारती एवं आगरा से निखरती प्रतिभा खुशबू जखनिया और रिचा सिंह अपना अभिनय दे रही हैं अजय दास वर्मा ने बताया इस फिल्म की शूटिंग आगरा और कुछ शूटिंग आगरा से बाहर की जाएगी अजय दास का कहना है वह आगरा में एक नया प्लेटफार्म तैयार कर रहे हैं जिससे आगरा में भी छुपे हुए कलाकार , दबी हुई प्रतिभा को लोगों तक लेकर आ सके ।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041 )आगरा :(प्रिंस कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 15 मार्च 2022- मंगलवार ।
आगरा में अजय प्रकाश फिल्म्स के बैनर तले लूसी 2 फिल्म का पोस्टर विमोचन किया गया जिसमें चीफ गेस्ट के रुप में आगरा के जाने-माने भीमसेन शिरोमणि जी ,आरोही इवेंट से अमित तिवारी जी और अधिकार वेलफेयर सोसाइटी से पल्लवी महाजन उपस्थित रहे ।21वी लूसी 2 का पोस्टर विमोचन सभी अतिथि एवं पूरी टीम के साथ किया गया जिसमें प्रधान डोरीलाल जी एनजीओ से सत्य प्रकाश वर्मा भी मौजूद रहे इस फिल्म के लीड रोल में सुंदर सिंह भारती एवं आगरा से निखरती प्रतिभा खुशबू जखनिया और रिचा सिंह अपना अभिनय दे रही हैं अजय दास वर्मा ने बताया इस फिल्म की शूटिंग आगरा और कुछ शूटिंग आगरा से बाहर की जाएगी अजय दास का कहना है वह आगरा में एक नया प्लेटफार्म तैयार कर रहे हैं जिससे आगरा में भी छुपे हुए कलाकार , दबी हुई प्रतिभा को लोगों तक लेकर आ सके । इस फिल्म को प्रेजेंट सिमरन स्टूडियो गीतम सिंह जी कर रहे हैं अजय प्रकाश आगरबुड मैं परचम लहरा रहे है अजय प्रकाश अपनी फिल्मों के माध्यम से महिलाओ को सबसे आगे मानते है और अपनी फिल्मों के माध्यम से शिक्षा को लेकर समाज मैं अच्छा माहौल फेलाना चाहते है अजय प्रकाश का कहना है कि महिला अब आगे आए ओर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का संदेश भी दिया। आगराबुड की तरफ से शिक्षा का संदेश देना चाहते है अजय प्रकाश ।इस फिल्म में अन्य कलाकार आशु मलिक ,राजपाल सिंह ,आकाश ,राकेश बसवानी , गिरिजेश मुद्गल आदि है इसमें डी ओ पी का काम कर्दम स्टूडियो और एम एल स्टूडियो कर रहे हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |