आगरा बहुजन द्रविड़ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनाया मान्यवर की का जन्मदिन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
आगरा बहुजन द्रविड़ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनाया मान्यवर की का जन्मदिन
बहुजन द्रविड़ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनाया मान्यवर की का जन्मदिन सदियों से सोई हुई कौम को जगाने एवं 6743 टुकड़ों में बटे बहुजन द्रविड समाज में राजनीतिक सामाजिक भाईचारा स्थापित कर शासन समाज बनने का अहसास कराने वाले बहुजन महानायक मान्यवर कांशीराम साहब का 88 वां जन्मदिवस सामाजिक परिवर्तन दिवस के रूप में दिनांक 15 मार्च 2022 को सायं 7 बजे बहुजन द्रविड पार्टी के तत्वावधान में स्थान-बाबासाहब डॉ.बी.आर.अम्बेडकर सामुदायक भवन नगला टेक चन्द देवरी रोड आगरा में मनाया गया ।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041 )आगरा – (प्रिंस कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 16 मार्च 2022- बुधवार ।
बहुजन द्रविड़ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनाया मान्यवर की का जन्मदिन सदियों से सोई हुई कौम को जगाने एवं 6743 टुकड़ों में बटे बहुजन द्रविड समाज में राजनीतिक सामाजिक भाईचारा स्थापित कर शासन समाज बनने का अहसास कराने वाले बहुजन महानायक मान्यवर कांशीराम साहब का 88 वां जन्मदिवस सामाजिक परिवर्तन दिवस के रूप में दिनांक 15 मार्च 2022 को सायं 7 बजे बहुजन द्रविड पार्टी के तत्वावधान में स्थान-बाबासाहब डॉ.बी.आर.अम्बेडकर सामुदायक भवन नगला टेक चन्द देवरी रोड आगरा में मनाया गया । कार्यक्रम में बहुजन समाज के जागरूक एवं जाग्रत महानुभावों ने अपने-अपने विचार रखते हुए बहुजन महापुरुषों की रीति-नीति पर चर्चा की तथा मान्यवर के मिशन-मूवमेन्ट एवं मानवतावादी बहुजन विचारधारा को आगे बढ़ाने तथा बहुजनों को इस देश का शासक समाज बनाते हुए बहुजन मिशन को मंजिले मक़सूद तक पहुंचाने का संकल्प लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता बहुजन द्रविड पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार केम ने की संचालन शहर अध्यक्ष उमेश कुमार ने किया प्रोग्राम में विशेष रूप सर्वश्री हरी सिंह,सुरेन्द्र कुमार बौद्ध,रनवीर सिंह,शिव कुमार राजौरिया,सुभाष चंद विटोलिया,महेन्द्र बाबू,प्रदीप कुमार,रिंकू सागर,नित्य प्रकाश,प्रमोद कुमार गौतम,बिशम्बर सिंह,लाखन सिंह,सतीश गौतम , नरेश, बबलू आदि जिम्मेदार एवं जागरूक मिशनरियों ने मान्यवर कांशीराम साहब की जयन्ती मनाई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |