23 मार्च शहीद दिवस के अवसर पर पुलिस मित्र अयोध्या द्वारा रक्तदान, नेत्रदान व देहदान शिविर का अयोजन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

23 मार्च शहीद दिवस के अवसर पर पुलिस मित्र अयोध्या द्वारा रक्तदान, नेत्रदान व देहदान शिविर का अयोजन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन प्रेरणा :संवाददाता :अयोध्या-फूलचन्द्र।

23 मार्च शहीद दिवस के अवसर पर पुलिस मित्र अयोध्या द्वारा रक्तदान, नेत्रदान व देहदान शिविर का अयोजन रिजर्व पुलिस लाइन अयोध्या में प्रातः 10 बजे से दिनांकः 23 मार्च, 2022 को शहीद दिवस (क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू के शहादत दिवस) की स्मृति में ‘पुलिस मित्र अयोध्या‘ द्वारा ‘‘स्वैच्छिक रक्तदान शिविर’’ समय प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक पुलिस लाइन, जनपद-अयोध्या में आयोजित किया गया है।

जिसमें पुलिस कर्मियांे के साथ-साथ मीडिया/एन0सी0सी0/एन0एस0एस0/केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल/पीएसी व आमजनमानस की भूमिका रक्तदान करने में रहेगी। उक्त शिविर में रक्तदान करने हेतु अब तक उत्तर प्रदेश पुलिस से 50, मीडिया से 11, एन0एस0एस0 से-63, एन0सी0सी0 से-25, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल से-23, पीएसी व रामजन्मभूमि सुरक्षा से-25, रामकृष्ण सेवा फाउण्डेशन से-11 रक्तदाताओं के रजिस्ट्रेशन प्राप्त हो चुके है। उक्त शिविर में जिला चिकित्सालय अयोध्या व मण्डलीय चिकित्सालय दर्शननगर से कुशल चिकित्सकों की टीम रिजर्व पुलिस लाइन अयोध्या के पुलिस अस्पताल में पहुंचकर रक्तदान/नेत्रदान व देहदान के इस कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करेगी। उक्त रक्तदान शिविर में प्रतिभाग करने/रजिस्ट्रेशन हेतु एवं शिविर से सम्बन्धी किसी भी जानकारी हेतु सोशल मीडिया प्रभारी परिक्षेत्रीय कार्यालय उ0नि0 रणजीत यादव से मो0नं0- 7839860867 पर सम्पर्क भी किया जा सकता है। पुलिस महानिरीक्षक, अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या कवीन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिस बल और आम जनमानस से मानवता के इस पुनीत कार्य रक्तदान कीे मुहिम में भागीदारी करने की अपील की है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!