रुद्रपुर क्षेत्र में सेमरौना पुल से आगे डाला रोड पर सोमवार की देर रात बाइक सवार व्यक्ति की गोली मारकर कर दी हत्या
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Bahujan India 24 News Press Reporter: हरिओम कुमार गुप्ता: रुद्रपुर क्षेत्र में सेमरौना पुल से आगे डाला रोड पर सोमवार की देर रात बाइक सवार व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार की कनपटी पर गोली लगी थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, डाला गांव के रहने वाले दिनेश प्रसाद (50) बाइक से रुद्रपुर से अपने गांव जा रहे थे। सेमरौना पुल से आगे डाला मार्ग पर 500 मीटर पहुंचने के बाद हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। हमलावर गोली मारने के बाद फरार हो गए। गोली लगने से दिनेश सड़क पर गिरकर छटपटा रहे थे।गोली बाई कनपटी पर लगी है। घटना की सूचना किसी राहगीर ने 112 नंबर पर कॉल करके दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दिनेश को सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दिनेश की पहचान उनकी जेब में पड़े कागजात से की। उसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। एसआई अरविंद कुमार ने कहा कि हत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |