सिद्धार्थनगर बारिश मे डूब जाता है पुल उसपर सड़क निर्माण होगा बेमतलब साबित – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

सिद्धार्थनगर बारिश मे डूब जाता है पुल उसपर सड़क निर्माण होगा बेमतलब साबित

1 min read
😊 Please Share This News 😊
हलीम मलिक मछियां

सिद्धार्थनगर बारिश मे डूब जाता है पुल उसपर सड़क निर्माण होगा बेमतलब साबित

मलिक वसीउल्लाह मछिया

बारिश मे डूब जाता है पुल उसपर सड़क निर्माण होगा बेमतलब साबित। पेंड़ारी मछिया मार्ग से सोनखर जाने वाले मार्ग पर बना बरसात में डूब जाता है।भनवापुर।डुमरियागंज ब्लाक क्षेत्र का राप्ती के तट पर बसा करीब तीन सौ आवादी वाला सोनखर गांव के लोगों को आने जाने के लिए सड़क नही था।गांव वालों का मुसीबत सबसे अधिक बरसात के दिनो में बढ़ जाता हैं जब हल्की बरिश में भी चारो तरफ पानी भर जाता है। गांव के लोगों का रास्ता सुगम करने के लिए गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग लाखो खर्च कर सड़क का निर्माण करा रहा है।सड़क निर्मण के साथ जब तक पुल को ऊंचा नही किया जाएगा तब तक यह सड़क बेमतलब साबित होगा।वर्ष 2013 में सोनखर गांव को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण कराया गया था, जिसकी ऊंचाई कम होने कारण हल्की बरसात य बाढ़ के दिनो मे पुरी तरह डूब जाता है।जबतक पुल को ऊंचा नही किया जाएगा तबतक सड़क निर्माण करने से समस्या का समाधान नही होगा।हलीम मलिक मछियां डुमरियागंज ब्लाक क्षेत्र के अगया ग्राम पंचायत का गांव नदी के दूसरे पार होने के कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहा है।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041 )सिद्धार्थनगर – ( मुकेश गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 24 मार्च 2022- गुरुवार ।

अतुल गौतम सोनखर
सादिक मछियां

बारिश मे डूब जाता है पुल उसपर सड़क निर्माण होगा बेमतलब साबित। पेंड़ारी मछिया मार्ग से सोनखर जाने वाले मार्ग पर बना बरसात में डूब जाता है।भनवापुर।डुमरियागंज ब्लाक क्षेत्र का राप्ती के तट पर बसा करीब तीन सौ आवादी वाला सोनखर गांव के लोगों को आने जाने के लिए सड़क नही था।गांव वालों का मुसीबत सबसे अधिक बरसात के दिनो में बढ़ जाता हैं जब हल्की बरिश में भी चारो तरफ पानी भर जाता है। गांव के लोगों का रास्ता सुगम करने के लिए गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग लाखो खर्च कर सड़क का निर्माण करा रहा है।सड़क निर्मण के साथ जब तक पुल को ऊंचा नही किया जाएगा तब तक यह सड़क बेमतलब साबित होगा।वर्ष 2013 में सोनखर गांव को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण कराया गया था, जिसकी ऊंचाई कम होने कारण हल्की बरसात य बाढ़ के दिनो मे पुरी तरह डूब जाता है।जबतक पुल को ऊंचा नही किया जाएगा तबतक सड़क निर्माण करने से समस्या का समाधान नही होगा।हलीम मलिक मछियां डुमरियागंज ब्लाक क्षेत्र के अगया ग्राम पंचायत का गांव नदी के दूसरे पार होने के कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। गांव में नाली खड़जा आदि का जहां अभाव है,वहीं बरसात के दिनों में सड़क के अभाव में गांव से निकलने में परेशानी होती है।सड़क निर्मण के बाद भी पुल ऊंचा नही होने से समस्या कम नही होगी।मलिक वसीउल्लाह मछिया पेंड़ारी मुस्ताहकम मछिया मुख्य मार्ग से सोनखर गांव की दूरी मात्र सात सौ मीटर है।इसी बीच मे पड़ने वाले ताल के बीच पुल का निर्माण कराया गया है, जो काफी नीचा होने के कारण बरसात के दिनों में डूब जाता है ऐसे में बिना पुल ऊंचा किए सड़क निर्माण से लोगों को कोई फायदा नहीं होगा।सादिक मछियां करीब बीस लाख की लागत से बन रहा यह सड़क जब तक पुल ऊंचा नही होगा तब तक गांव के लोगों को कोई लाभ नही होगा।बरसात तथा बाढ के दौरान डूबे पुल व सड़क पर आने जाने के लिए केवल नाव ही मुख्य साधन रहता है।गांव के लोगों का रास्ता सुगम करने के लिए सबसे पहले पुल ऊंचा करना जरूरी है।अतुल गौतम सोनखर।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!