युवराज दत्त महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

युवराज दत्त महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर

1 min read
😊 Please Share This News 😊

लखीमपुर खीरी – (मुकेश भारती – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 24 मार्च 2022- गुरुवार ।युवराज दत्त महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस का प्रारंभ एन एस एस स्वयंसेवकों द्वारा प्रार्थना एवं योगाभ्यास से किया गया। इसी क्रम में प्रथम सत्र के तहत एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुभाष चन्द्रा की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

विचार गोष्ठी में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दीपक बाजपेई ने अर्थशास्त्र की मूलभूत संकल्पनाओं की दैनिक जीवन में प्रासंगिकता विषय पर चर्चा करते हुए सीमांत उपयोगिता ,मांग पूर्ति एवम मूल निर्धारण आदि की रोज मर्रा के क्रियाकलापों से जोड़ कर विस्तृत व्याख्या की, साथ ही विद्यार्थी जीवन में सीमित संसाधनों एवं समय प्रबंधन के साथ किस प्रकार पढ़ाई की जाए इस पर भी विस्तार से चर्चा की।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा मो ० 9336114041

विचार गोष्ठी में पृथ्वी पर जीव जंतुओं का महत्व विषय पर जंतु विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ ओ पी सिंह ने कहा कि विज्ञान हम सभी के जीवन में अहम स्थान रखता है ।इस पृथ्वी पर पाया जाना वाले छोटे से छोटा जीव भी मनुष्य के लिए अत्यंत उपयोगी होता है ,यदि हम सबको इस पृथ्वी पर अपना जीवन सुगमता से जीना है तो सभी जीवों का संरक्षण करना होगा। इस धरा के सभी जीव मनुष्य को कुछ न कुछ उपहार देते है, उनमें से कुछ उपहार तो बहुमूल्य एवं अति उपयोगी होते है जैसे मधुमक्खियो से शहद, सीप से मोती और कीट से रेशम आदि। विचारगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ डी के सिंह ने औषधि पौधे एवम उनका महत्व विषय पर व्याख्यान देते हुए स्वयंसेवकों को बताया कि परस्थितकी तंत्र प्रकृति की संरचनात्मक एवम क्रियात्मक इकाई है इसके तहत औषधि पौधे जैसे करी पत्ता,मेथी,करेला,नींबू,आदि मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत उपयोगी है जैसे करी पत्ता मधुमेह ,आर्थराइट्स आदि के उपचार में काम आता है। इसी प्रकार सर्प गंधा ,अश्व गंध के पौधों का उपयोग भी मानव जीवन के लिए लाभकारी होता है ।इसके साथ ही उन्होंने एंटी एलर्जिक पौधे भांग आर्थिनियम व यूके लिपटस फ्लावर को नष्ट करने की सलाह भी दी। द्वितीय दिवस के अभ्यास सत्र में स्वयंसेवकों ने एसोसिएट प्रोफेसर डा सुभाष चंद्रा के निर्देशन में श्रमदान करके उच्च प्राथमिक विद्यालय मुड़ियाखेड़ा का सौंदरीकरण किया जिसके लिए प्रधानाध्यापिका श्रीमती मीना त्रिवेदी ने एन एस एस स्वयंसेवकों की भूरि भूरि प्रशंशा की। डा० हेमंत कुमार पाल प्राचार्य युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखीमपुर खीरी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!