युवराज दत्त महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का उदघाटन एवं शुभारम्भ
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
लखीमपुर खीरी – (मुकेश भारती – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 23 मार्च 2022- ।युवराज दत्त महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का उदघाटन एवं शुभारम्भ प्राचार्य प्रो.हेमन्त पाल एवं मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की वार्षिक कार्ययोजना के तहत इस वर्ष विशेष शिविर का आयोजन एसोसिए प्रोफेसर एवं एन एस एस प्रभारी डॉ सुभाष चन्द्रा के निर्देशन में उच्च प्राथमिक विद्यालय मुड़िया खेड़ा में दिनांक 23.03.2022 से 29.03.2022 तक किया जा रहा है। इस शिविर के माध्यम से एन एस एस के छात्र-छात्रायें राष्ट्र सेवा एवं सामाजिक उत्तरदायित्वा से सम्बन्धित विभिन्न कार्य को करंगे। साथ ही विभिन्न विभागों एवं संगठनों के पदाधिकारीगण स्वयंसेवकों से संवाद कर उनका मार्गदर्शन करेंगे। शिविर के प्रथम एवं उद्घाटन सत्र में शहीद दिवस के अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानी एवं कान्तिकारी भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव का राष्ट्र में योगदान विषय पर विचार गोष्ठी व प्लॉग रंग का आयोजन किया गया।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा मो ० 9336114041
विचार गोष्ठी में मुख्य डॉ० लक्ष्मीशान्त पाण्डेय ने स्वतंत्रता के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भगत सिंह राजगुरू और सुखदेव कम उम्र में ही देश की आजादी के लिए आगे आए और उन्होंने बहादुरी के साथ अंग्रेजों से संघर्ष किया और शहीद होकर स्वतंत्रता आन्दोलन को नई दिशा दी। एन०एस०एस० के युवा विद्यार्थी स्वतंत्रता सेनानी एवं महापुरुषों के आआदर्शों पर चलकर समाज में बदलाव लाने का कार्य कर रहे हैं जो प्रशंसनीय है। मुख्य वक्ता के रूप में बीएड विभागाध्यक्ष डॉ विशाल द्विवेदी ने कहा कि स्वतंत्रता आन्दोलन के अमर शहीदों की जीवन शैली एवं कार्य युवाओं के लिए अनुकरणीय है। आवश्यकता है कि आज के युवा उनके महान बलिदान को जाने और देश के निर्माण में उनके योगदान को याद कर अपने वर्तमान व भविष्य को संवारने का कार्य करें ।विशिष्ट अतिथि जन्तु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ० अजय आगा एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ० नीलम त्रिवेदी ने कहा कि एन०एस०एस० मानवीय गुणों के विकास का रचनात्मक मंच है। छात्र/छात्रायें एन एस एस स्वयंसेवक के रूप में इस मंच से राष्ट्रीय एकता व सामाजिक सौहार्द का अभ्यास कर आगे बढ़ रहे हैं। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो० हेमन्त कुमार पाल ने कहा कि स्वतंत्रता आन्दोलन में कान्तिकारियों का योगदान अतुलनीय है। इनके बलिदान से युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में सामूहिक भागीदारी एवं राष्ट्र प्रेम की भावना जाग्रत होती है। महाविद्यालय के विद्यार्थी एन०एस०एस० स्वयंसेवक के रूप में राष्ट्र सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्वों के विभिन्न फलको को आत्मसात करते हुए समाज को नई दिशा दे रहे हैं जो सराहनीय है। इसीक्रम में शिविर के द्वितीय सत्र में प्राचार्य प्रो० हेमन्त पाल ने प्लॉग रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने प्लॉग रन के तहत ग्राम मुडिया खेड़ा में धीमी गति से चलते हुए प्लास्टिक कचरा उठाकर गाँव को सिगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाया। इसीक्रम में डॉ० सुभाष चन्द्रा ने ग्रामवासियों को स्वच्छता शपथ दिलाई एवं प्लास्टिक से सम्बन्धित उत्पादों का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका श्रीमती मीना त्रिवेदी, सहायक अध्यापक क्षमता वर्मा, वन्दना गुप्ता, खुशबू पाण्डे तथा अर्चना सिंह सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे। डॉ हेमन्त पाल प्राचार्य युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखीमपुर-खीरी,उ प्र
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |