बीती रात युवक का तेजधार हथियार से किया मर्ङर
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता -कालावाली – (सुरेश जोरासिया- ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 24 मार्च 2022- गुरुवार ।
कालावाली थाना प्रभारी अमित बेनीवाल ने बताया कि बीती रात गांव जगमालवाली मे एक युवक की तेजधार हथियारो से हत्या की गई जिसकी पहचान शिवराज उर्फ राजू निवासी गांव जगमालवाली के रूप मे हुई है युवक की उम्र 35 वर्ष थी इस संबंध मे उन्होने बताया कि शिवराज उर्फ राजू कालावाली गांव मे किसी के भोग पर आया हुआ था और वह 4 बजे के लगभग गांव जगमालवाली अपने घर जा रहा था। यह घटना जगमालवाली की नहर के पास बाईक सवार आठ आरोपियो ने शिवराज उर्फ राजू के ऊपर तेजधार हथियारो से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई । मौके पर कालावाली पुलिस की टीम पहुँची और शव को अपने कब्जे मे लेकर नागरिक हस्पताल सिरसा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की तफ्तीश और मुकद्दमा नम्बर 84/2022 मे खुशदीप उर्फ निक्कू पुत्र बूटा सिंह निवासी जगमालवाली,गुरकमल सिंह निवासी ङबवाली आरोपियो पर मुकद्दमा दर्ज किया गया जिसमे से छह आरोपी फरार है रंजीश के चलते शिवराज उर्फ राजू की हत्या की गई कालावाली पुलिस की छापेमारी के दौरान सभी आरोपी फरार है उनमे से एक के रिश्तेदार लुधियाना पंजाब मे रहते है कालावाली पुलिस की एक टीम सुबह आठ बजे लुधियाना पंजाब के लिए रवाना हुई है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |