रेदासपुत युथ पावर फेडेरेशन ने राष्ट्रपति महोदय को सौंपा ज्ञापन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता -जयपुर-रघुनाथ सुक्रिया ।पाली जिले में जितेन्द्र मेघवाल कि जातिगत हिन भावना के चलते कि गई हत्या के विरोध में राष्ट्रपति महोदय, प्रधानमंत्री महोदय, राज्यपाल महोदय राजस्थान व मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान के नाम ज्ञापन सौंपा गया है ।
एवं दोषियों को फांसी कि सजा दिलवाने व परिवार कि सुरक्षा व आर्थिक मुआवजा दिलवाने कि मांग कि गई है ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट दीपक परसोया, संरक्षक रघुनाथ सुकरिया, राष्ट्रीय सदस्य रामरतन जी फुलवारी, अमित गहणोलिया, संजयदीप वर्मा, एडवोकेट महेन्द्र परसोया, मुरलीधर, विकास बाकोलिया , शिवशंकर भोपरिया,व चन्द्र प्रकाश उपस्थित थे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |