मथुरा.बसंत विहार समाज सुधारक समिति कमेटी द्वारा बाबासाहेब जयंती जिला कमेटी का नीला दुपट्टा व माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983
मथुरा : विजय कुमार ( ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनाँक – 27 मार्च 2022 – रविवार
मथुरा.बसंत विहार समाज सुधारक समिति कमेटी द्वारा बाबासाहेब जयंती जिला कमेटी का नीला दुपट्टा व माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
मथुरा। बसंत विहार कॉलोनी की बाबासाहेब जयंती की कमेंठी नेट 26 मार्च समय 7:00 14 अप्रैल बाबा साहब की जयंती की कमेटी गठित की व जिला कमेटी का स्वाफ़ा व माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। वसंत विहार कॉलोनी की झांकी 2017,2018,2019 और 2021 को चार बार से लगातार प्रथम स्थान पाती रही है। और 2022 को बसंत विहार कॉलोनी के लोगों की फिर से प्रथम स्थान पाने की तैयारी पूरी तरह से चल रही है। बसंत बिहार जयंती के अध्यक्ष है गुलशन कुमार जी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट अरविंद कुमार जी ने की। इसमें मौजूद रहे जिला कमेटी के अध्यक्ष दिनेश कुमार जी, अधिकार मंच के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार जी, डॉ अमर सिंह जी, विजय सिंह जी बाजना,एमपी सिंह जी, अशोक प्रिया जी, हाकिम सिंह जी, प्रेम सिंह जी राजेश कुमार, गौरव,सुरेंद्र कुमार,अजय, ओमप्रकाश, अवधेश,जितेंद्र दिवाकर,सजन लाल जी, आशीष कुमार, प्रेमचंद मास्टर एवम् महिलाएं सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |