स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़, स्पा सेंटर के मालिक व संचालिका को एएचटीयू उधमसिंहनगर ने किया गिरफ्तार। – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़, स्पा सेंटर के मालिक व संचालिका को एएचटीयू उधमसिंहनगर ने किया गिरफ्तार।

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983
रुद्रपुर उधम सिंह नगर: वसीम हुसैन – ( ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनाँक – 27 मार्च 2022 – रविवार


स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़, स्पा सेंटर के मालिक व संचालिका को एएचटीयू उधमसिंहनगर ने किया गिरफ्तार।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक /अपर पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस उपाधीक्षक पन्तनगर (नोडल अधिकारी ए0एच0टी0यू0) जनपद ऊधमसिंहनगर के निर्देशन में प्रभारी एण्टी यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा लगातार अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 25.03.2022 को निरीक्षक बसन्ती आर्य को सूचना मिलने पर कि स्पा सैण्टर (गैलेक्सी) रुद्रपुर में मसाज के नाम पर संचालक व मालिक द्वारा मिलकर बाहरी राज्यों से युवतियों को अपने पास रखकर अनैतिक कार्य कराया जा रहा है। जहां आये दिन ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। जिसके कारण स्थानीय युवाओं में गलत प्रभाव पड़ रहा है। इस सूचना पर एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के नोडल अधिकारी श्री अमित कुमार को शीघ्र अवगत कराकर मौके पर पुलिस टीम द्वारा बिना विलम्ब के छापामारी की गई तो स्पा सेण्टर गैलेक्सी में संचालिका व मालिक द्वारा मसाज कराये जाने की आड़ में अनैतिक कार्य किया जाना पाया गया मौके पर कई अनियमितताओं के अतिरिक्त आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। मौके पर स्पा सेण्टर में कार्यरत युवतियों के पास कोई थैरेपी व मसाज करने सम्बन्धी कोई प्रमाण पत्र भी नही पाये गये। युवतियों द्वारा बताया गया कि स्पा सेण्टर का मालिक व संचालिका द्वारा उनसे मसाज कराने के नाम पर अनैतिक धन्धा कराया जाता है। मना करने पर स्पा सेण्टर से निकाल देने की धमकी दी जाती है। जिस कारण गरीबी व बेरोजगारी के कारण मजबूरीवश इस धन्धे को कर रहे है । युवतियां हरियाणा, फरीदाबाद व दिल्ली राज्य की होनी पायी गयी। मौके पर स्पा सेण्टर के मालिक व संचालिका द्वारा युवतियों से इस प्रकार अनैतिक कार्य कराये जाने व अनियमितता पाये जाने पर मालिक व संचालिका दोनों को गिरफ्तार कर थाना ट्रांजिट कैम्प में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
एसएसपी महोदय द्वारा उक्त टीम हेतु नकद इनाम की घोषणा की गई है तथा महोदय द्वारा स्पा सेंटर, सैलून,पार्लर व होटल संचालकों को चेतावनी दी गई कि यदि कोई इस तरह के अनैतिक कार्य में संलिप्त पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. संदीप वर्मा उर्फ वीर पुत्र विजयपाल वर्मा निवासी 1192 गली नं03 आदर्शनगर बल्लभगढ़ फरीदाबाद हाल निवासी बनखण्डी रोड ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर जिला ऊधमसिंहनगर उम्र 33 वर्ष (मालिक)
2. निकिता उर्फ नीतू पुत्री रामवीर सिंह निवासी जीए-49 पुल प्रहलादपुर बदरपुर दक्षिण दिल्ली
उम्र 18 वर्ष हाल निवासी बनखण्डी रोड ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर जिला ऊधमसिंहनगर ।(संचालिका)

बरामद माल
1. मोबाइल फोन भिन्न भिन्न कम्पनी के कुल- 02।
2. नगद रुपये -4000रुपये
3. अन्य आपत्तीजनक सामग्री

पुलिस टीम –

1. श्री अमित कुमार नोडल अधिकारी ए0एच0टी0यू0/ क्षेत्राधिकारी पन्तनगर उ.सि. नगर।
2. निरीक्षक बसन्ती आर्य- (प्रभारी एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उ.सि. नगर।)
3. का0 637 नवीन गिरी
4.का0 1088 रमेश चन्द्र
5. म0का0 1096 प्रियंका आर्य
6.म0का0 599 प्रियंका कोरंगा
7. म0का0 279 रेखा टम्टा
8. म0का0 87 ममता मेहरा
9. का0 271 भूपेन्द्र सिंह

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!