जनपद देवरिया के गांधी सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ की बैठक – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

जनपद देवरिया के गांधी सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ की बैठक

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश कुमार भारती ) 9161507983
देवरिया(जशवंत प्रसाद ब्यूरो चीफ़ )


जनपद देवरिया के गांधी सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ की बैठक

देवरिया 26 मई 2021। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद देवरिया के गांधी सभागार में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिये कि पीएससी/सीएचसी/सब सेन्टर/हेल्थ एण्ड वेलनेश सेन्टर को सक्रिय किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि लार में मिनी पिकू का निर्माण कराया जाए जिससे की बच्चों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान चलाया जाये क्योकि स्वच्छता से बिमारियों को रोका जा सकता है। ग्राम प्रधान के निधि से सेनेटाइजेशन मशीन खरीदकर गांवो में सेनटाइजेशन की जाये। उन्होने निर्देश दिया कि जिला अस्पताल में 20 बेड के पीकू वार्ड का निर्माण कराया जाये साथ ही डाक्टरो/स्टाफ को प्रशिक्षित भी कराया जाये। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों/नान कोविड मरीजों को टेली मेडिसीन के माध्यम से भी उपचार किया जाये, महिलाओं एवं बच्चों के लिए नान कोविड अस्पताल की सुविधा भी उपलब्ध कराया जाये। मरीजों के तीमारदारों को एवं शहर मे आने वाले पल्लेदार एवं काम करने के लिये आने वाले लोगो कम्यूनिटी किचन के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया जाये। पुलिस विभाग द्वारा कन्टेनमेंट जोन में शक्ति किया जाये साथ ही नदियों में शव प्रवाहित न हो इसके लिए विशेष निगरानी की जाये शवों का सम्मान के साथ संस्कार किया जाये तथा निर्धन गरीबों को शासन द्वारा अनुमन्य राशि भी प्रदान किया जाये। मुख्यमत्री जी ने निगरानी समिति के कार्यो की समीक्षा करते हुये कहा कि निगरानी समितियां प्रभावी ढग से कार्य करे और संविलास को प्रभावी ढग से किया जाये साथ ही आईसीसीसी भी प्रभावी ढग से कार्य करे। मुख्यमंत्री नें टीकाकरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि 1 जून से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिये होने वाले टीकाकरण अभियान में न्यायिक अधिकारियों, पत्रकारो, सरकारी कर्मचारियों, शिक्षको के लिये अलग अलग बुथ बनाये जाये तथा जनप्रतिनिधियों को भी वैक्सीनेशन के कार्यक्रम मे आमन्त्रित किया जाये और वैक्सीनेशन वेस्टेज को भी शुन्य किया जाये तथा वैक्सीनेशन के लिये लोंगो को जागरूक किया जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत खाद्यान्न वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि जून माह से प्रदेश सरकार द्वारा भी खाद्यान्न का वितरण भी किया जाये। यदि कोई गरीब व्यक्ति खाद्यान्न वितरण में बचा रहे तो उसे भी खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने कि कोरोना कफ्र्यू के दौरान औद्योगिक इकाईया संचालित रहे। गेहूं क्रय केन्द्रो पर किसानों के गेहूं की खरीद हो तथा जिन क्रय केन्द्रो की शिकायत मिल रही है उन पर जिलाधिकारी कार्यवाही करे तथा जन प्रतिनिधि भी क्रय केन्द्रो का निरीक्षण कर वहां से मिलने वाली कमियों को जिला प्रशासन को अवगत कराये। इस अवसर पर कृषी मंत्री सुर्य प्रताप शाही, राज्य मंत्री मत्स्य जय प्रकाष निषाद सहित सांसद देवरिया रमापति राम त्रिपाठी एवं विधायक गण ने कोविड से बचाव के लिए किये जा रहे कार्यो पर संतोष व्यक्त किया इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि जनपद का रिकवरी रेट लगभग 93 प्रतिशत है। जनपद में कुल एक्टिव केस 7.3 प्रतिशत एवं मृत्यु दर 0.9 प्रतिशत है। विगत एक सप्ताह में 25 हजार से ज्यादा सैम्पलिंग किया गया है। जनपद मे लगातार पाजीटिव मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है। कोविड वैक्सीनेशन में कुल 2 लाख 18 हजार 918 लोंगो को वैक्सीनेशन किया जा चुका है। जनपद में 1301 निगरानी समितिया कार्य कर रही है और 70 आर0आर0टी टीमें होम आइसुलेशन में रह रहे मरीजो का भ्रमण कर जांच कर रही है।। जनपद में एल-टू हास्पिटल में मरीजो के तिमारदारो को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देने के लिये अस्पताल के बाहर एलसीडी टीवी लगाई गयी है साथ ही जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड कम्प्लीकेशन प्रबन्धन हेतु 10 बेड आरक्षित किये गये है। कोविड की तीसरी लहर से बचाव हेतु जिला अस्पताल में एक पीआईसीयू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रूद्रपुर में मिनी पिकू एवं 16 ईटीसी वार्डो को क्रियाशील कर दिया गया है। जनपद में कुपोषित बच्चों को तीसरी लहर के कोविड संक्रमण से बचाने हेतु बाल विकास पुष्टाहार परियोजना के माध्यम से कुपोषित बच्चों को सप्लीमेन्टी न्युटीशियन उपलब्ध कराया जा रहा है एवं बच्चों के अभिभावको को कोविड टीकाकरण हेतु स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर के टीकाकरण कराया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!