इंडिया टेलेंट ऑफ तड़का में रजिस्ट्रेशन कराने के लिये कलाकार दिखा रहे हैं उत्साह – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

इंडिया टेलेंट ऑफ तड़का में रजिस्ट्रेशन कराने के लिये कलाकार दिखा रहे हैं उत्साह

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश कुमार भारती ) 9161507983
​आगरा (प्रिन्स कुमार ब्यूरो रिपोर्ट )


इंडिया टेलेंट ऑफ तड़का में रजिस्ट्रेशन कराने के लिये कलाकार दिखा रहे हैं उत्साह

​बॉलीवुड स्टूडियो द्वारा आयोजित ‘इंडिया टैलेंट ऑफ तड़का’की धुन पर नाचेगा हिदुस्तान। डायरेक्टर आमिर दीवाना कलाकारो में छिपी प्रतिभा को निकालकर दे रहे हैं बड़ा मंच। आगरा ।  बॉलीवुड स्टूडियो एक ऐसा नाम जिसने मोहब्बत के शहर आगरा में शुरू किया अभिव्यक्ति का अनौखा मंच, जिसमें देश की उभरती प्रतिभाओं को अपने हुनर का जलवा दिखाने का भरपूर मौका दिया है। बीते वर्ष यूपी टैलेंट ऑफ तड़का 2020 जिसकी गूँज भारत में गूंजी और एक से एक बढ़कर प्रतिभाएं मंच से निखरकर सामने आईं,जिनको बड़ा प्लेट फार्म भी मिला है। बॉलीवुड स्टूडियो के निदेशक आमिर दीवाना ने प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक मिशाल साबित हुआ है। यूपी टैलेंट ऑफ तड़का 2020 की अपार सफलता ने एक नई कड़ी को जन्म दिया, जिसकी धमाकेदार शुरुआत का आगाज हो चुका है। जी हां बॉलीवुड स्टूडियो की अगली पेशकश ‘इंडिया टैलेंट ऑफ तड़का’ जो देशभर की प्रतिभाओं को ऑनलाइन परफॉर्मेंस करने का मौका प्रदान करेगा। बॉलीवुड स्टूडियो इस बार देशभर की हुनरमंद प्रतिभाओं को ‘इंडिया टैलेंट ऑफ तड़का’ सीजन-२ में परफॉर्मेंस करने का अवसर दे रहा है, जिसका आयोजन ऑनलाइन वृहद स्टार पर होने जा रहा है। नृत्य-संगीत के इस दूरदर्शी और खुद को डांस का सरताज साबित करने के प्लेटफॉर्म से भविष्य की ऊंची उड़ान भरी जा सकती है। शुरू हो चुकी है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ‘इंडिया टैलेंट ऑफ तड़का’ सीजन-2 के आगाज़ के साथ ही जहाँ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, वहीं अभी तक आईं एंट्रीज ने इस डांस सीजन को बेहद रोमांचित बनाने की झलक दिखलाई देने लगी है। देशभर से मिल रहीं एंट्रीज और प्रतिभागियों का उत्साह ‘इंडिया टैलेंट ऑफ तड़का’ सीजन-2 में चार चाँद लगा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में टीम युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है और इस सीजन को यादगार बनाने की दिशा डिजाइन किया जा रहा है। प्रतिभागियों जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कर अपनी उपस्थिति तय करने की सलाह भी दे जा रही है। हुनर के इस मंच से हुनरबाज दर्शकों को अपनी प्रतिभा का दीवाना बनाने को तैयार हो रहे हैं। आमिर दीवाना के बारे में पूरी दुनिया में ताजनगरी के नाम से विख्यात आगरा शहर जहाँ फ़िल्मी प्रोडक्शन की बारीकियों और बेहतर क़्वालिटी से महरूम था वहीं आमिर दीवाना के बॉलीवुड स्टूडियो ने मायानगरी मुंबई का अहसास करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। बात शार्ट फिल्म की हो, अभिनय की या फिर प्रोडक्शन और निर्देशन की आमिर दीवाना का कोई जवाब नहीं है। आमिर दीवाना की युवा सोच और जोश की जुगलबंदी ने आज आगरा शहर को सही मायने में मिनी मुंबई बनाने की पुरजोर ताकत झोंक दी है, बाकई कबीले तारीफ है। आज आगरा की तमाम उभरती प्रतिभाओं को अवसर दे रहे आमिर दीवाना आमिर दीवाना ने ‘इंडिया टैलेंट ऑफ तड़का’ सीजन-2 के विषय में बात करते हुए बताया कि “बीते वर्ष जी प्रकार यूपी टैलेंट ऑफ तड़का 2020 ने अपार सफलता हासिल की, जिसे देखते हुए इस वर्ष ‘इंडिया टैलेंट ऑफ तड़का’ सीजन-2 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर की प्रतिभाओं को ऑनलाइन डांस परफॉर्मेंस का मौका दिया जा रहा है। जिस प्रकार बीते वर्ष कोरोना का कहर रहा, उससे कहीं अधिक दर्द कोरोना ने इस वर्ष दिया है और हर इंसान बुरी तरह टूट चुका है। न जाने कितने परिवार उजड़े हैं और कितने लोगों ने रोजगार खोया है। ऐसे में ये डांस का प्रोग्राम लोगों को राहत प्रदान करेगा।”इस दुखद समय में लोगों को कुछ पल मनोरंजन के माध्यम गुदगुदाने की एक नेक पहल है। जिसे हम सब मिलकर सफल बनाएंगे। हुनर के इस मंच द्वारा प्रतिभागियों के सपने साकार किये जायेंगे। ‘और तैयारियां अंतिम चरण में हैं। निश्चित रूप से ये सीजन पिछले सीजन की अपेक्षा यादगार साबित होगा।”आगरा के नंबर वन क्रिएटिव डिजाइनर आशीष लवानिया इंडिया टैलेंट ऑफ तड़का की डिजाइनिंग बना कर शो मी चार चांद लगा रहे हैं आगरा की जानी मानि अस्तियां साथ समाजसेवी जीनत जीशान, अनुज गुप्ता, प्रज्वल सिंघल, राहुल राठी, नितिन मित्तल, अभिषेक जैन, अजय शर्मा, प्रमोद यादव, अजय दास वर्मा आदि का सहयोग रहेग।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!